IND vs ZIM 3rd T20 Pitch Report: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs ZIM 3rd T20I Pitch Report In Hindi Harare Today Match: आज (10 July 2024) भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। आज खेला जाने वाला तीसरा टी20 मैच भी हरारे में खेला जाना है। यहां हम जानेंगे कि भारत-जिम्बाब्वे तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की आज पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी। कैसे हैं इस ग्राउंड के आंकड़े और पिछले कुछ मुकाबलों में यहां कैसे रहे हैं नतीजे।
भारत-जिम्बाब्वे तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs ZIM 3rd T20 Pitch Report Today Match In Hindi: पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज में आज भारत और मेजबान जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मैच (India vs Zimbabwe 3rd T20) खेला जाएगा। पिछले दो मुकाबलों के बाद सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच जिम्बाब्वे ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरे टी20 में युवा भारतीय टीम ने शानदार पलटवार करते हुए जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त दी और सीरीज में बराबरी कर ली। अब सबकी नजरें आज होने वाले तीसरे टी20 मैच पर होंगी जहां टीम इंडिया बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुकाबले हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होगा। मेजबान जिम्बाब्वे टीम के कप्तान होंगे सिकंदर रजा (Sikandar Raza)। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की कमान युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में होगी। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे से शुरू होगा।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक खेले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बाद इन दोनों टीमों के आंकड़ों में कुछ फर्क देखने को मिला है। दोनों टीमो के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अब तक 10 मैच हो चुके हैं जिसमें पिछले दो मुकाबले भी शामिल हैं। अब आंकड़े इस प्रकार हैं। इन दस मुकाबलों में भारत ने 7 मैच जीते हैं जबकि 3 मैचों में जिम्बाब्वे को जीत हासिल हुई है। वहीं अगर बात करें जिम्बाब्वे की जमीन पर खेलने की, तो यहां पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 9 मैच हो चुके हैं और इन नौ टी20 मुकाबलों में 6 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे को तीन मैचों में जीत हासिल हुई है।
भारत-जिम्बाब्वे तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ZIM 3rd T20 Pitch Report)
मौजूदा टी20 सीरीज में भारत और जिम्बाब्वे के बीच सभी मुकाबले हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होने जा रहे हैं। इस मैदान का इतिहास गवाह रहा है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही ज्यादा फायदा मिला है और मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैचों में ये देख भी लिया गया जहां पहले टी20 में जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग की और मैच जीता। उसके बाद दूसरे टी20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और जीत हासिल की। बल्लेबाजों का यहां शुरुआती पारी में दबदबा देखने को मिला है और दूसरी पारी तक पिच की हालत ऐसी हो जाती है कि तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स भी कहर बरपाना शुरू कर देते हैं, ऐसे में मैच का टॉस काफी अहम भूमिका निभा सकता है।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पिछले 5 टी20 मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 Match Results Of IND vs ZIM)
तारीख | टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजा |
18 जून 2016 | भारत बनाम जिम्बाब्वे | जिम्बाब्वे- 170/6, भारत- 20 ओवर में 168/6 | जिम्बाब्वे 2 रन से जीता |
20 जून 2016 | भारत बनाम जिम्बाब्वे | जिम्बाब्वे- 99/9, भारत- 13.1 ओवर में 103/0 | भारत 10 विकेट से जीता |
22 जून 2016 | भारत बनाम जिम्बाब्वे | भारत- 138/6, जिम्बाब्वे- 20 ओवर में 135/6 | भारत 3 रन से जीता |
6 जुलाई 2024 | भारत बनाम जिम्बाब्वे | जिम्बाब्वे- 115/9, भारत- 19.5 ओवर में 102 ऑलआउट | जिम्बाब्वे 13 रन से जीता |
7 जुलाई 2024 | भारत बनाम जिम्बाब्वे | भारत- 234/2, जिम्बाब्वे- 18.4 ओवर में 134 ऑलआउट | भारत 100 रन से जीता |
इस मैच में इन स्टार खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For Today)
आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो कई सितारों की भिड़ंत भी होगी। भारत की तरफ से पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), तेज गेंदबाज अवेश खान (Avesh Khan) और मुकेश कुमाप (Mukesh Kumar) के साथ-साथ स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की फिरकी से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzurbani), कप्तान सिकंदर रजा, गेंदबाज तेंदई चतारा (Tendai Chatara) और 20 वर्षीय ऑलराउंडर ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) पर नजरें टिकी रहेंगी।
भारत और जिम्बाब्वे की टीमें (India and Zimbabwe T20 Squads)
टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे टी20 टीमः सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा, क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी और वेलिंगटन मसाकाजा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited