IND vs ZIM 3rd T20 Pitch Report: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs ZIM 3rd T20I Pitch Report In Hindi Harare Today Match: आज (10 July 2024) भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। आज खेला जाने वाला तीसरा टी20 मैच भी हरारे में खेला जाना है। यहां हम जानेंगे कि भारत-जिम्बाब्वे तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की आज पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी। कैसे हैं इस ग्राउंड के आंकड़े और पिछले कुछ मुकाबलों में यहां कैसे रहे हैं नतीजे।

भारत-जिम्बाब्वे तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs ZIM 3rd T20 Pitch Report Today Match In Hindi: पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज में आज भारत और मेजबान जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मैच (India vs Zimbabwe 3rd T20) खेला जाएगा। पिछले दो मुकाबलों के बाद सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच जिम्बाब्वे ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरे टी20 में युवा भारतीय टीम ने शानदार पलटवार करते हुए जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त दी और सीरीज में बराबरी कर ली। अब सबकी नजरें आज होने वाले तीसरे टी20 मैच पर होंगी जहां टीम इंडिया बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुकाबले हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होगा। मेजबान जिम्बाब्वे टीम के कप्तान होंगे सिकंदर रजा (Sikandar Raza)। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की कमान युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में होगी। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे से शुरू होगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक खेले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बाद इन दोनों टीमों के आंकड़ों में कुछ फर्क देखने को मिला है। दोनों टीमो के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अब तक 10 मैच हो चुके हैं जिसमें पिछले दो मुकाबले भी शामिल हैं। अब आंकड़े इस प्रकार हैं। इन दस मुकाबलों में भारत ने 7 मैच जीते हैं जबकि 3 मैचों में जिम्बाब्वे को जीत हासिल हुई है। वहीं अगर बात करें जिम्बाब्वे की जमीन पर खेलने की, तो यहां पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 9 मैच हो चुके हैं और इन नौ टी20 मुकाबलों में 6 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे को तीन मैचों में जीत हासिल हुई है।

भारत-जिम्बाब्वे तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ZIM 3rd T20 Pitch Report)

मौजूदा टी20 सीरीज में भारत और जिम्बाब्वे के बीच सभी मुकाबले हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होने जा रहे हैं। इस मैदान का इतिहास गवाह रहा है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही ज्यादा फायदा मिला है और मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैचों में ये देख भी लिया गया जहां पहले टी20 में जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग की और मैच जीता। उसके बाद दूसरे टी20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और जीत हासिल की। बल्लेबाजों का यहां शुरुआती पारी में दबदबा देखने को मिला है और दूसरी पारी तक पिच की हालत ऐसी हो जाती है कि तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स भी कहर बरपाना शुरू कर देते हैं, ऐसे में मैच का टॉस काफी अहम भूमिका निभा सकता है।

End of Article
शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें

Follow Us:
End Of Feed