IND vs ZIM: 4,6,4,6,4..अभिषेक शर्मा ने बरपाया कहर, एक ओवर में ही जड़ दिए 28 रन

Abhishek Sharma century: युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में अपने जौहर का प्रदर्शन किया है। पंजाब के बल्लेबाज ने एक ओवर में ही 28 रन जड़कर टी20ई में अपनी रन बनाने की कला को बता दिया है। ये ओवर उनकी शतकीय पारी में गेमचेंजर साबित हुआ।

अभिषेक शर्मा (फोटो- AP)

Abhishek Sharma century: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरी टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद बना लिया है। पंजाब के युवा बल्लेबाज ने केवल 46 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। वे सबसे कम पारियों में टी20ई शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत के बाद पारी धीमी कर ली थी लेकिन 11वें ओवर में सबकुछ बदल दिया। ये ओेवर उनकी पारी में गेमचेंजर साबित हुआ।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम को दूसरे ही ओवर में शुभमन गिल के रुप में एक बड़ा झटका लग गया था। इसके बाद अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ भी परेशानी में नजर आए। अभिषेक को एक बड़ा जीवनदान भी मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

अभिषेक ने उड़ाए डियोन मायर्स के होश

अभिषेक शर्मा ने धीमी शुरुआत के बाद 11वें ओेवर में अपने गियर बदले और डियोन मायर्स की जमकर क्लास लगाने का फैसला किया। अभिषेक ने ओवर की दूसरी गेंद पर एक शानदार चौका जड़ा इसके बाद अगली ही बॉल पर फाइन लेग की तरफ एक गगनचुंबी छक्का जड़ अपना अर्धशतक पूरा किया। अभिषेक यहीं नहीं रुके उन्होंने चौथी गेंद को चौका की ओर भेजा और पांचवी बॉल पर खड़े-खड़े छक्का जड़ दिया। उन्होंने ओवर का अंत भी एक चौके के साथ किया। ऐसे में अभिषेक ने कुल 28 रन जड़ दिए।

End Of Feed