IND vs ZIM 2nd T20 Dream11 Prediction: वापसी की कोशिश में जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, मैच से पहले यहां चुनें ड्रीम इलेवन टीम
IND vs ZIM Dream11 Prediction in Hindi, india vs zimbabwe Playing 11: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को हरारे में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा।
भारत बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)
- भारत बनाम जिम्बाब्वे 5 मैच की टी20 सीरीज
- सीरीज में 1-0 से आगे है जिम्बाब्वे की टीम
- वापसी की कोशिश में उतरेगी टीम इंडिया
IND vs ZIM Dream11 Prediction Today Match in Hindi: भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह पहले टी20 मैच में मिली हार से सबक लेते हुए अच्छी बल्लेबाजी करे और सीरीज में वापसी करे। पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने उसे आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 13 रन से पटखनी दी थी। भारत को जीत के लिए इस मुकाबले में 116 रन बनाने थे, लेकिन टीम वह 19.5 ओवर में 102 रन बनाकर ढेर हो गई।
इन 3 खिलाड़ियों को करना होगा साबित
पहले मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा, रियान पराग और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया था। तीनों खिलाड़ी अपने डेब्यू को भुनाने में नाकाम रहे थे। लो स्कोर वाले इस मैच में तीनों मिलकर कुल 8 रन ही बना पाए थे। आईपीएल में 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा डेब्यू मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। वह 4 गेंद खेलकर आउट हुए। इन तीनों खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि वह दूसरे मुकाबले में बल्ले से कमाल कर पाए।
8 साल बाद जीती जिम्बाब्वे
हेड टू हेड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा जरूर भारी है, लेकिन जिम्बाब्वे ने 8 साल बाद टीम इंडिया को हराकर साबित कर दिया है कि उसके लिए यह सीरीज आसान नहीं रहने वाली है। अब तक दोनों टीम के बीच कुल 9 टी20 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 6 मुकाबला टीम इंडिया ने जीते हैं और 3 मैच में जिम्बाब्वे ने बाजी मारी है। पहले मुकाबले में जिस तरह से खेली है उसको देखते हुए दूसरा मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है और एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। आइए मैच से पहले ड्रीम इलेवन टीम चुनें।
भारत और जिम्बाब्वे मैच की ड्रीम इलेवन टीम (IND vs ZIM Dream 11 Team)
विकेटकीपर- ध्रुव जुरेल
बैटर- रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ब्रायन बेनेट
ऑलराउंडर- सिकंदर रजा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग
गेंदबाज- रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतारा, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार
भारत और जिम्बाब्वे मैच की ड्रीम इलेवन टीम के कप्तान और उप-कप्तान
कप्तान- शुभमन गिल
उप-कप्तान- रियान पराग
भारत का स्क्वॉड(पहले दो मैचों के लिये) :शुभमन गिल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साइ सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा।
जिम्बाब्वे स्क्वॉड:सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited