IND vs ZIM 2nd T20 Dream11 Prediction: वापसी की कोशिश में जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, मैच से पहले यहां चुनें ड्रीम इलेवन टीम

IND vs ZIM Dream11 Prediction in Hindi, india vs zimbabwe Playing 11: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को हरारे में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा।

भारत बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम जिम्बाब्वे 5 मैच की टी20 सीरीज
  • सीरीज में 1-0 से आगे है जिम्बाब्वे की टीम
  • वापसी की कोशिश में उतरेगी टीम इंडिया

IND vs ZIM Dream11 Prediction Today Match in Hindi: भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह पहले टी20 मैच में मिली हार से सबक लेते हुए अच्छी बल्लेबाजी करे और सीरीज में वापसी करे। पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने उसे आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 13 रन से पटखनी दी थी। भारत को जीत के लिए इस मुकाबले में 116 रन बनाने थे, लेकिन टीम वह 19.5 ओवर में 102 रन बनाकर ढेर हो गई।

इन 3 खिलाड़ियों को करना होगा साबित

पहले मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा, रियान पराग और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया था। तीनों खिलाड़ी अपने डेब्यू को भुनाने में नाकाम रहे थे। लो स्कोर वाले इस मैच में तीनों मिलकर कुल 8 रन ही बना पाए थे। आईपीएल में 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा डेब्यू मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। वह 4 गेंद खेलकर आउट हुए। इन तीनों खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि वह दूसरे मुकाबले में बल्ले से कमाल कर पाए।

8 साल बाद जीती जिम्बाब्वे

हेड टू हेड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा जरूर भारी है, लेकिन जिम्बाब्वे ने 8 साल बाद टीम इंडिया को हराकर साबित कर दिया है कि उसके लिए यह सीरीज आसान नहीं रहने वाली है। अब तक दोनों टीम के बीच कुल 9 टी20 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 6 मुकाबला टीम इंडिया ने जीते हैं और 3 मैच में जिम्बाब्वे ने बाजी मारी है। पहले मुकाबले में जिस तरह से खेली है उसको देखते हुए दूसरा मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है और एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। आइए मैच से पहले ड्रीम इलेवन टीम चुनें।

End Of Feed