IND vs ZIM: जिम्बाब्वे में जंगल सफारी पर निकली टीम इंडिया, देखिए तस्वीरें

IND vs ZIM, Indian cricket team Jungle Safari: भारत और जिम्बाब्वे के बीच बुधवार को होने वाले टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम और उनके परिवार तथा सहयोगी स्टाफ खेल से दूर कुछ समय बिताने के लिए जंगल सफारी पर निकले।

भारतीय टीम जिम्बाब्वे की जंगल सफारी में (BCCI/X)

मुख्य बातें
  • भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2024
  • जंगल सफारी पर निकली टीम इंडिया
  • खिलाड़ी व परिवार के सदस्यों जंगल सफारी का लुत्फ उठाया

जिम्बाब्वे के खिलाफ बुधवार को होने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम और उनके परिवार तथा सहयोगी स्टाफ खेल से दूर कुछ समय बिताने के लिए जंगल सफारी पर निकले।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल ने इस यात्रा की तस्वीरें साझा कीं और पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे क्रिकेट और जिम्बाब्वे टूरिज्म के साथ मिलकर हरारे में भारतीय क्रिकेट टीम और उनके परिवारों के लिए वाइल्ड लाइफ टूर का आयोजन किया था।"

शेष श्रृंखला के लिए संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को शामिल करके भारतीय टीम को मजबूत किया जाएगा। ये तीनों खिलाड़ी अमेरिका और वेस्टइंडीज में भारत के टी20 विश्व कप जीतने वाले अभियान का हिस्सा थे।

End Of Feed