IND VS ZIM Highlights: भारत ने 5वें टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 42 रन से हराकर सीरीज पर किया 4-1 से कब्जा
IND VS ZIM Highlights: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत ने 42 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैच की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।
भारत बनाम जिम्बाब्वे (साभार-BCCI)
मुख्य बातें
- भारत ने 5वां टी20 मुकाबला 42 रन से जीता
- सीरीज पर किया 4-1 से कब्जा
- पहले मुकाबले में टीम इंडिया को मिली थी हार
IND VS ZIM Highlights: भारत ने हरारे में खेले गए 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 42 रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में 125 रन बनाकर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से सर्वाधिक 34 रन की पारी डियोन मायर्स ने खेली। मायर्स के अलावा मारुमनी और फराज अकरम ने 27-27 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 4 जबकि शिवम दुबे ने 2 विकेट चटकाए। इन दोनों के अलावा तुषार देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने संजू सैमसन के 58 और आखिर में शिवम दूबे के तेज-तर्रार 26 रन की पारी के दम पर जिम्बाब्वे के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा। जिम्बाब्वे की ओर से मुजरबानी ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।
आज के मैच में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी। मुकेश कुमार और रियान पराग की वापसी हुई। जिम्बाब्वे की टीम में भी एक बदलाव हुआ है। तेंदई चतारा की जगह ब्रैंडन मवुता को टीम में शामिल किया गया। भारत की ओर से जायसवाल और गिल ने पारी की शुरुआत की, लेकिन दो छक्का लगाने के बाद रजा ने जायसवाल को क्लीन बोल्ड कर दिया।
पराग और सैमसन के बीच अर्धशतकीय साझेजारी
टीम इंडिया ने पावरप्ले में 40 रन के स्कोर पर टॉप 3 बल्लेबाजों को खो दिया था। टीम मुश्किल में थी और इस मुश्किल से उसे बाहर निकाला रियान पराग और संजू सैमसन की जोड़ी ने, दोनों ने चौथे विकेट के लिए 56 गेंद में 65 रन की साझेदारी की और मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी। हालांकि, इस साझेदारी में विस्फोटक बल्लेबाजी के लोकप्रिय पराग 100 से भी कम की स्ट्राइक रेट से ही बैटिंग कर पाए। उन्होंने 24 गेंद में केवल 22 रन बनाए।
आउट होने वाले बल्लेबाज
पहले विकेट के तौर पर यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हुए जिन्हें सिकंदर रजा ने क्लीन बोल्ड किया, जबकि टीम इंडिया को दूसरा झटका अभिषेक शर्मा के रुप में लगा जिन्होंने 11 गेंद में 14 रन बनाए। उन्हें मुजरबानी ने मडेंडे के हाथों कैच करवाया। इसके बाद जल्द ही गिल 13 रन बनाकर नगारवा की गेंद पर चलते बने। रियान पराग ने 24 गेंद में 22 रन बनाए और वह ब्रैंडन मावुता का शिकार बने।
सीरीज पर किया 4-1 से कब्जा
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैच की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया को केवल पहले मुकाबले में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार 4 मुकाबले अपने नाम किए। इस सीरीज में भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 4 मैच में 52.33 की औसत से 157 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल रहे जिन्होंने 4 मैच में 7 विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited