IND vs ZIM: 'उनकी जगह लेना मुश्किल..' कोहली के रिप्लेसमेंट के सवाल पर गायकवाड़ ने दिया बड़ा बयान

Ruturaj Gaikwad on Virat Kohli comparison: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली ने टी20ई से संन्यास ले लिया है। इस फॉर्मेंट में उनके रिप्लेसमेंट के रुप में रुतुराज गायकवाड़ की चर्चाएं हो रही है। ऐसे में उन्होने इस पर खुलकर बात रखी है और एक बड़ा बयान दे दिया है।

रुतुराज गायकवाड़ (फोटो- X)

Ruturaj Gaikwad on Virat Kohli comparison: भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ अच्छी तरह से जानते हैं कि बल्लेबाजी क्रम में तीसरे स्थान पर विराट कोहली की जगह की भरपाई करना काफी मुश्किल है और उनका ध्यान टीम की जरूरत के मुताबिक किसी भी स्थान पर बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर है।

टी20 विश्व कप जीत के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने संन्यास की घोषणा कर दी। इससे युवा खिलाड़ियों के लिए दरवाजे खुल गये और गायकवाड़ एक ऐसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं जो तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

कोहली से तुलना के बारे में सोचना भी मुश्किल- गायकवाड़

गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर कहा 'यह बड़ा मुद्दा है और मुझे नहीं लगता कि इस बारे में सोचने का यह सही समय है। उनसे (कोहली) तुलना करने के बारे में सोचना भी या उनकी कमी को पूरा करने की कोशिश बहुत-बहुत मुश्किल है।मैंने आईपीएल के दौरान भी कहा था कि किसी की भी कमी को पूरा करना काफी कठिन होता है। आप अपने करियर को अपने मुताबिक आगे बढ़ाना चाहते हैं और अभी यही मेरी प्राथमिकता है।'

End Of Feed