IND vs ZIM: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान, सिकंदर रजा को मिली कमान

Sikandar Raza to lead Zimbabwe Team: अनुभवी बल्लेबाज सिकंदर रजा को विश्व चैंपियन भारत के खिलाफ छह जुलाई से यहां शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए सोमवार को जिम्बाब्वे की युवा टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

sikandar raza

सिकंदर रजा (फोटो- ICC)

Sikandar Raza to lead Zimbabwe Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब समाप्त हो चुका है और भारतीय क्रिकेट टीम अब जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस 5 मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। विपक्षी टीम के लंबे समय से इंतजार जारी था जो कि अब खत्म हो गया है। दरअसल जिम्बाब्वे ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

अनुभवी बल्लेबाज सिकंदर रजा को विश्व चैंपियन भारत के खिलाफ छह जुलाई से यहां शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए सोमवार को जिम्बाब्वे की युवा टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बेल्जियम में जन्मे अंतुम नकवी को भी टीम में शामिल किया है। वह हालांकि नागरिकता की स्थिति की पुष्टि होने पर ही टीम से जुड़ेंगे।

पाकिस्तानी मूल से नकवी का नाता

नकवी के माता पिता पाकिस्तान मूल के है लेकिन उनका जन्म ब्रसेल्स (बेल्जियम) में हुआ था। वह इसके बाद ऑस्ट्रेलिया चले गये थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा व्यक्त की और देशीयकरण के लिए आवेदन करने के बाद उनके चयन पर विचार किया गया है।जिम्बाब्वे हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा था। चयनकर्ताओं ने नये मुख्य कोच जस्टिन सेमन्स और कप्तान रजा के नेतृत्व में युवा युवा खिलाड़ियों को टीम में चुना है।

सिकंदर रजा के पास भरपूर अनुभव

दाये हाथ के 38 वर्षीय बल्लेबाज रजा के पास 86 मैचों का अनुभव है। वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनके बाद 29 वर्षीय ल्यूक जोंगवे हैं जिन्होंने 63 मैच खेले हैं।अनुभवी तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजारबानी को भी टीम में जगह मिली है जबकि देश के दिग्गज क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स के नाम पर चयन के लिए विचार नहीं किया गया।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनाथन, चतारा तेंडाई, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, मदांडे क्लाइव, माधेवेर वेस्ली, मारुमनी तादिवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजारबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायोन, नकवी अंतुम, नगारवा रिचर्ड , लायन मिल्टन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited