IND vs ZIM T20 Preview: दिग्गजों के बिना जिम्बाब्वे के खिलाफ नई शुरुआत करने उतरेगी युवा टीम इंडिया, जानिए पहले टी20 की खास बातें

IND vs ZIM T20 Preview: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज शनिवार से होने जा रहा है। शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम इंडिया भारतीय दिग्गजों के बिना एक नई शुरुआत करने उतरेगी। टीम में कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जो पहली बार नीली जर्सी में नजर आने वाले हैं।

भारत-जिम्बाब्वे पहले टी20 मैच का प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2024
  • भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच
  • शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम होगी मैदान पर

IND vs ZIM 1st T20 Preview: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना की युवा ब्रिगेड जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में उतरेगी तो इस प्रारूप में यह भारतीय क्रिकेट के नये दौर का सूत्रपात भी होगा। भारत में टी20 विश्व कप की जीत के सतत जारी जश्न के बीच शुभमन गिल की कप्तानी वाली आईपीएल सितारों से सजी यह युवा टीम जीत का अपना सिलसिला शुरू करना चाहेगी।

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले पंजाब के अभिषेक शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने वाले असम के रियान पराग इस श्रृंखला के जरिये डेब्यू करेंगे। पिछले कुछ साल में रोहित और कोहली टी20 क्रिकेट में कई द्विपक्षीय श्रृंखलाओं से बाहर रहे हैं। अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दोनों के संन्यास के बाद उनकी कमी जरूर खलेगी। इसकी भरपाई करना तो मुश्किल है लेकिन फिर परिवर्तन संसार का नियम है। जिम्बाब्वे मजबूत टीम नहीं है लेकिन टी20 प्रारूप में दोनों टीमों के बीच बहुत गहरा अंतर नहीं है।

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिये खेलने वाले सिकंदर रजा भारत के लिये चुनौती साबित हो सकते हैं। शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल तीसरे मैच से ही उपलब्ध होंगे। भारत के भावी टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव भी भविष्य में इस प्रारूप में लौटेंगे लिहाजा अंतिम एकादश में ज्यादा जगह खाली नहीं है। अब से 2026 टी20 विश्व कप तक भारतीय टीम इस प्रारूप में 34 मैच खेलेगी।

End Of Feed