IND W vs AUS W: वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, एलिसा हीली की जगह इस खिलाड़ी को मिली कमान

IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए मेहमान टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में एलिसा हिली चोट के चलते भाग नहीं ले पा रही हैं। वहीं उनकी जगह ताहलिया मैकग्रा को कमान सौंपी गई है।

Australia women cricket team

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो- X)

IND W vs AUS W: तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्रा को भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बनाया गया है, क्योंकि नियमित कप्तान एलिसा हीली घुटने की चोट के कारण बाहर हो गई हैं।एलिसा की अनुपस्थिति में, बल्लेबाज जॉर्जिया वोल को ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहली बार शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा कि जॉर्जिया की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एलिसा ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी कर सकती हैं।

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए, ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ताहलिया की डिप्टी होंगी, जबकि बेथ मूनी कीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी। पिछले हफ्ते, एलिसा घुटने की चोट के कारण डब्ल्यूबीबीएल सीजन दस के शेष मैचों से बाहर हो गई थीं, जो अक्टूबर में महिला टी20 विश्व कप में उनके पैर की चोट के बाद आई थी।

जॉर्जिया करेगी शुरुआत

एलिसा की अनुपस्थिति में, जॉर्जिया अब भारत के खिलाफ वनडे में फोबे लिचफील्ड के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए तैयार है। जॉर्जिया ने बल्ले से गर्मियों की शानदार शुरुआत की है और वर्तमान में डब्ल्यूबीबीएल और महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में शीर्ष तीन रन स्कोरर में शामिल है। 21 वर्षीय जॉर्जिया ने दोनों टूर्नामेंटों में 98, 97 और 92 के स्कोर सहित चार अर्धशतक बनाए हैं।

आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है सीरीज

ऑस्ट्रेलिया 5-11 दिसंबर तक ब्रिस्बेन और पर्थ में भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा, इसके बाद 19-23 दिसंबर तक वेलिंगटन में टी20 विश्व कप चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा।सभी छह मैच आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में 18 मैचों में 28 अंकों के साथ स्टैंडिंग में पहले स्थान पर है और भारत में होने वाले 2025 महिला एकदिवसीय विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। शीर्ष पांच टीमें और मेजबान भारत सीधे वनडे विश्व कप के लिए आगे बढ़ेंगे, जबकि अन्य चार टीमें क्वालीफायर में खेलेंगी।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: एलिसा हीली (केवल न्यूजीलैंड सीरीज, फिटनेस के अधीन), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा (भारत सीरीज के लिए कप्तान), सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल (केवल भारत सीरीज) और जॉर्जिया वेयरहैम

(आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited