IND-W vs AUS-W: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार दी मात

Indian Women beat Australia Women in Test: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम जोड़ लिया है। उन्होंने इस फॉर्मेंट में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया है।

IND-W vs AUS-W

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- BCCI Women twitter)

Indian Women beat Australia Women in Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच का अंत हो गया है। इस मुकाबले को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है। ये महिला क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की पहली जीत है। भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच पहला टेस्ट 1977 में खेला गया था। तब से लेकर आज तक 10 टेस्ट में टीम इंडिया को पहली जीत की तलाश थी जो कि आज पूरी हो गई है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। ये उनकी टेस्ट में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने इंग्लैंड को भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की उनकी सबसे बड़ी हार दी थी। ऐसे में इस आत्मविश्वास के साथ जब हरमनप्रीत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी तो हर कोई देखता ही रह गया। ये जीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम को और टेस्ट मैच खेलने के लिए प्रेरित करेगी।

भारतीय टीम ने ऐसे दी कंगारुओं को मात

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेले गए मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में किया गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने शुरुआत में ही विकेट गंवाना शुरू कर दिया। इसके बाद बेथ मूनी और ताहिरा मेक्ग्रा ने शानदार साझेदारी की हालांकि इसके बावजूद टीम केवल 219 रन ही बना पाई। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 4 विकेट झटके।

इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने 406 रन बनाए और 187 रनों की बढ़त ले ली। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और केवल 260 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। ऐसे में भारत को जीत के लिए केवल 73 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए मैच की हीरो स्नेह राणा रही जिन्होंने कुल 7 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited