IND-W vs AUS-W T20 Highlights: लचर फील्डिंग से लेकर खराब बॉलिंग...सेमीफाइनल में भारत का सपना इन गलतियों के चलते हुआ चूर
BCCI सचिव ने भारत की हार को लेकर क्या कहा? जानिए
कौन बना प्लेयर ऑफ दि मैच?
टीम इंडिया के जुझारू प्रयास को है सलाम!
टीम इंडिया की ओर से कहां हुईं चूक?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में भारत की फील्डिंग लचर नजर आई, जिसका कंगारू टीम ने पूरा फायदा उठाया। टीम इंडिया की गेंदबाजी का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा, जिसमें काफी सुधार की जरूरत है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक दिन पहले तेज बुखार के बावजूद इस नॉकआउट मैच खेलने का फैसला किया, पर अपनी एक गलती की वजह से वह अपना विकेट (रन आउट) गंवा बैठीं। वहीं, मूनी जब 32 रन पर थीं, तब लांग ऑन पर शेफाली वर्मा ने उनका कैच छोड़ दिया। टूर्नामेंट में भारत की सबसे निरंतर स्पिनर रहीं दीप्ति शर्मा ने अपने शुरूआती स्पैल में काफी शार्ट गेंद फेंकी। गेंदबाजों की अनिरंतर लाइन और लेंथ के अलावा खराब क्षेत्ररक्षण और कैच छोड़ने से भारत ने काफी रन लुटाए।जीत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से आया यह ट्वीट!
IND-W vs AUS-W Live: कंगारू टीम ने जीता मैच, फिनाले का टिकट पक्का
IND-W vs AUS-W Live: भारत का सातवां विकेट भी गया
स्नेह राणा के रूप में टीम इंडिया को सातवां झटका लगा। 10 गेंद का सामना कर वह सिर्फ 11 रन टीम के लिए जुटा पाईं, जबकि उनका विकेट जेस जॉनासेन ने लिया।IND-W vs AUS-W Live Score, India 161/7 (19.2 Overs)
IND-W vs AUS-W Live: टीम इंडिया को छठा झटका
भारतीय टीम को छठा झटका ऋचा घोष के रूप में लगा। 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर वह आउट हुईं। डार्सी ब्राउन की बॉल पर ताहिला मैग्राथ ने उनका कैच लिया। वह 17 बॉल्स का सामना कर 14 रन बना पाई थीं।IND-W vs AUS-W Live Score, India 157/6 (18.5 Overs)
IND-W vs AUS-W Live: कप्तान कौर भी आउट, और रोमांचक हुआ मैच
टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अपना विकेट गंवा बैठीं। वह 34 बॉल्स का सामना कर 52 रन बना चुकी थीं, पर एशले गार्डनर ने उन्हें रन आउट कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके जड़े थे, जबकि एक छक्का मारा था।IND-W vs AUS-W Live Score, India 154/6 (18.2 Overs)
IND-W vs AUS-W Live: सिर्फ 32 बॉल्स पर जड़ दिया पचासा
IND-W vs AUS-W Live: कप्तान कौर की फिफ्टी पूरी
टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी को हुए सेमिफाइनल मुकाबले में मोर्चा संभाला और फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 32 बॉल्स पर 50 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था।IND-W vs AUS-W Live Score, India 132/4 (14.3 Overs)
IND-W vs AUS-W Live: 10 ओवर्स पर क्या थी टीम इंडिया की स्थिति?
IND-W vs AUS-W Live: टीम इंडिया को चौथा झटका, रॉड्रिग्स भी आउट
जेमिमाह रॉड्रिग्स के रूप में टीम इंडिया को चौथा झटका लगा। वह 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठीं। डार्सी ब्राउन की बॉल पर अलीसा हीली ने उनका कैच लपका। वह 24 बॉल्स का सामना कर 43 रन बना पाई थीं, जिसमें छह चौके शामिल रहे।IND-W vs AUS-W Live Score, India 101/4 (11.2 Overs)
IND-W vs AUS-W Live: इंडिया को तीसरा झटका, भाटिया हुईं रन आउट
IND-W vs AUS-W Live: गया दूसरा विकेट, सस्ते में चली गईं मंधाना
तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर टीम इंडिया की स्मृति मंधाना अपना विकेट गंवा बैठीं। वह जब आउट हुईं तो टीम का स्कोर 15 रन था। उन्होंने पांच बॉल्स का सामना कर सिर्फ दो रन टीम के लिए जोड़े थे।IND-W vs AUS-W Live Score, India 15/2 (2.2 Overs)
IND-W vs AUS-W Live: टीम इंडिया को पहला झटका, शेफाली आउट
टीम इंडिया को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा। वह मेगन स्कट की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं। छह बॉल का सामना करने वाली यह बल्लेबाज महज नौ रन बना पाई थीं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका भी जड़ा था। हालांकि, दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर वह अपना विकेट गंवा बैठीं।IND-W vs AUS-W Live Score, India 11/1 (1.3 Overs)
IND-W vs AUS-W Live: बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया, क्या दिखा पाएगी कमाल?
IND-W vs AUS-W Live: जीत के लिए इंडिया को चाहिए 173 रन
IND-W vs AUS-W Live: गार्डनर को आउट किया तो इंडियन कैप्टन से यूं मिली शाबाशी!
IND-W vs AUS-W Live: दीप्ति ने झटका तीसरा विकेट, गार्डनर को लौटाया पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया की दीप्ति शर्मा ने तीसरा झटका दिया। एशली गार्डनर 18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठीं। 18 बॉल्स पर उन्होंने टीम के लिए 31 रन जुटाए थे, जबकि इस दौरान उन्होंने पांच चौके जड़े थे।IND-W vs AUS-W Live Score, Australia 148/3 (18.2 Overs)
IND-W vs AUS-W Live:...तो इस तरह 100 रन के स्कोर पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7.1 ओवर्स यानी कि 43 बॉल्स पर एक एक्सट्रा रन के साथ 50 रन बनाए, जबकि 14.1 ओवर्स यानी कि 86 बॉल्स पर तीन एक्स्ट्रा रन के साथ 100 रन का स्कोर छुआ।IND-W vs AUS-W Live Score, Australia 138/2 (17.1 Overs)
IND-W vs AUS-W Live: दूसरी प्लेयर को आउट करने के बाद यूं इंडिया ने जाहिर की खुशी
IND-W vs AUS-W Live: टीम के लिए "मतलब भर का काम" कर गईं मूनी
IND-W vs AUS-W Live: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, शेफाली ने लपका मूनी का कैच
बीएल मूनी के नाते कंगारू टीम को दूसरा झटका लगा। वह 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुईं और तब टीम का स्कोर 88 रन था। दरअसल, शिखा पांडे की गेंद पर शेफाली वर्मा को वह अपना कैच गंवा बैठीं। उन्होंने 37 बॉल्स पर 54 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा।IND-W vs AUS-W Live Score, Australia 88/2 (11.5 Overs)
IND-W vs AUS-W Live: मूनी ने संभाला मोर्चा, जड़ी फिफ्टी
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बीएल मूनी ने हीली के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला और अपनी फिफ्टी जड़ दी। उन्होंने 34 बॉल्स पर 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि, पचासा जड़ने के कुछ ही बॉल्स के बाद वह अपना विकेट गंवा बैठीं।IND-W vs AUS-W Live Score, Australia 88/2 (11.5 Overs)
IND-W vs AUS-W Live: हीली को आउट कर राधा यादव ने कंगारू टीम की हालत कर दी ढीली!
IND-W vs AUS-W Live: कंगारू टीम को पहला झटका, हीली स्टंप आउट
ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका तब लगा, जब आठवें ओवर की तीसरी बॉल पर एजे हीली का विकेट चला गया। टीम का स्कोर तब 52 रन था और वह राधा यादव की बॉल पर शॉट को खेलने के चक्कर में क्रीज से बाहर निकल गई थीं। इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए ऋचा घोष ने उन्हें स्ंटप आउट कर दिया।IND-W vs AUS-W Live Score, Australia 52/1 (7.3 Overs)
मैदान में डटी हैं कंगारू टीम की सलामी बल्लेबाज
भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से पहले विरोधी कप्तान ने कुछ ऐसा कहा
आस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग का मानना है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ होने वाले महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में किसी मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ नहीं उतरेगी क्योंकि मजबूत टीम के खिलाफ बीते परिणाम मायने नहीं रखेंगे।आस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप फाइनल में जगह बनाने... पढ़ें, पूरी खबर।पांच बार की चैम्पियन को देनी है मात तो भारतीय महिला टीम को अपनाना होगा यह पैंतरा
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत का सिलसिला बरकरार रखना होगा। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 23 फरवरी 2023 को भारत का सामना टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत को काफी संभलकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की जरूरत है। इससे पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें... पढ़ें, पूरी खबर।राधा यादव को मिली जगह
आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार के मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अब अच्छा महसूस कर रही हैं जिससे वह मैच में खेलेंगी। अंतिम एकादश में पूजा वस्त्राकर की जगह स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह राधा यादव को शामिल किया गया है।ऑस्ट्रेलिया की टीम में कौन-कौन? देखें
कंगारू टीम में हुए हैं ये दो बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से इस मुकाबले के लिए दो अहम बदलाव किए गए हैं। प्लेइंग-11 में जेस जॉनेसेन और एलिसा हीली को शामिल किया गया है।ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का लिया फैसला
यह है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
टीम इंडिया को झटका! पेसर पूजा आउट
कब, कहां और कितने बजे से मैच?
आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड टी-20 कप का सेमिफाइनल मुकाबला 23 फरवरी, 2023 की शाम साढ़े छह बजे साउथ अफ्रीका के केपटाउन में न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।कंगारुओं को हराया जा सकता है...बोलीं घोष
घोष ने कहा,‘‘ ऑस्ट्रेलिया को हराया जा सकता है। हमने अपनी पिछली श्रृंखला में उसे हराया था और इससे पहले भी हम उसे हरा चुके हैं। उसकी टीम मजबूत है लेकिन हम उन्हें हरा सकते हैं। हम अपनी मानसिकता को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रत्येक का अपना अलग तरह का खेल होता है लेकिन जो टीम मानसिक रूप से मजबूत रहती है उसे जीत मिलेगी। हम इस पर काम कर रहे हैं।’’...तो उतार-चढ़ाव से इस तरह निपटती हैं घोष
भारत की तरफ से फिनिशर की भूमिका निभाने वाली घोष ने अपने खेल के बारे में कहा,‘‘ उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और यहां तक कि मैं भी उनसे गुजरी हूं लेकिन मैंने उनसे सबक लिया कि आप किस तरह से परिस्थिति से निपट सकते हैं। जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाती हूं तो मैं पहले की तुलना में अब दबाव से बेहतर तरीके से निपटती हूं।’’ भारत का हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन घोष का मानना है कि मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम को हराया जा सकता है। पिछले 22 महीनों में ऑस्ट्रेलिया ने केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच गंवाया है। उसे भारत के हाथों सुपर ओवर में मिली थी। पांच बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अभी टूर्नामेंट में अजेय है।सेमिफाइनल से पहले और क्या बोलीं घोष?
भारत की तरफ से विश्वकप में अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली घोष ने कहा,‘‘ ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करने में सहज महसूस करता है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में गहराई है। हम भी ऐसा करना पसंद करेंगे लेकिन टॉस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। इसलिए जो भी परिस्थिति हो हमें उससे गुजरना होगा। हमने इस मैच के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है।’’© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited