IND-W vs AUS W Preview: करो या मरो के मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगी भारत की टक्कर, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

IND-W vs AUS W Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लीग मैच 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाने वाला है। ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी है और टीम की निगाहें जीत दर्ज करने पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया चोटों से जूझ रही है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (फोटो- AP)

IND-W vs AUS W Preview: आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम महिला टी20 विश्व कप में रविवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में चोटों से प्रभावित आस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराकर अपना नेट रनरेट बेहतर करना चाहेगी ।श्रीलंका पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करके भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश की संभावना प्रबल कर ली है हालांकि पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था।

दूसरी ओर आस्ट्रेलिया के तीन मैचों में छह अंक है और उसका नेट रनरेट प्लस 2.786 है । आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश तय कर लिया है जबकि बाकी स्थान के लिये भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दौड़ में है ।गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान को हराया लेकिन कप्तान एलिसा हीली फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लगा बैठी और तेज गेंदबाज टायला व्लाएमिंक के कंधे की हड्डी खिसक गई।उनका शनिवार को स्कैन कराया जायेगा और रविवार के मुकाबले में उनका खेल पाना मुश्किल है।

भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराया जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसकी सबसे बड़ी जीत है । इससे भारत का रनरेट भी नेगेटिव से पॉजीटिव हो गया और अंतिम चार में पहुंचने की संभावना भी प्रबल हुई ।इस जीत से भारत ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है जबकि आस्ट्रेलिया शीर्ष पर है । भारत के चार अंक है और उसे नॉकआउट में प्रवेश के लिये जीत की जरूरत है क्योंकि न्यूजीलैंड को अभी एक मैच और खेलना है और वह छह अंक लेकर अंतिम चार में पहुंच सकता है।

End Of Feed