IND W vs BAN W

IND W vs BAN W Women's Asia Cup 2024 Pitch Report In Hindi Dambulla Today Match: आज (26 July 2024) विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम की टक्कर बांग्लादेश की टीम से होने वाली है। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचना चाहेगी। आइए जानते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट और दांबुला ग्राउंड से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े।

भारत बनाम बांग्लादेश, पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत और बांग्लादेश के बीच आज होगी एशिया कप के सेमीफाइनल में भिड़ंत
  • जानिए कैसा है दांबुला की पिच और मौसम का हाल
  • बारिश डाल सकती है मुकाबले में बाधा
IND W vs BAN W Women's Asia Cup 2024 Semi Final Pitch Report In Hindi Dambulla Today Match: 7 बार की चैंपियन भारत और एक बार की चैंपियन बांग्लादेश के बीच विमेंस एशिया कप 2204 के सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ंत होने जार रही है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ग्रुप दौर के अपने सभी तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं निगार सुल्ताना की कप्तानी वाली बांग्लादेश ने तीन मैच में 2 जीत और एक हार के बाद ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है। इस मुकाबले में भारतीय बैटर्स के सामने बांग्लादेश के गेंदबाज चुनौती पेश करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान दांबुला में कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज?

भारत-बांग्लादेश विमेंस एशिया कप सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट (IND -W vs BAN W Semi Final Pitch Report)

रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बॉलिंग फ्रैंडली है। बल्लेबाजों को मैच के शुरुआती कुछ ओवरों में धैर्य के साथ खेलने की जरूरत है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक बेहतर निर्णय साबित हो सकता है। इस मैदान पर एशिया कप के दौरान ही बड़े स्कोर भी बने हैं। भारत ने यूएई के खिलाफ 201 रन का स्कोर भी इसी मैदान पर बनाया है वहीं बांग्लादेश भी 191 रन के स्कोर तक पहुंच चुकी है। ऐसे में भारत के दबदबे के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

भारत-बांग्लादेश विमेंस एशिया कप सेमीफाइनल मैच दांबुला का मौसम(IND -W vs BAN W Semi Final Weather Report)

दांबुला क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। लेकिन शुक्रवार को 28 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच दांबुला में दोपहर एक बजे से ही बारिश की संभावना 43 प्रतिशत है जो कि दो बजे बढ़कर 51 प्रतिशत तक हो जाएगी। हालांकि इसके बाद तापमान और बारिश की संभावना दोनों में कमी आएगी। ऐसे में मैच देरी से ही सही लेकिन पूरा हो सकता है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND W vs BAN W Squad)

भारतीय महिला टीम (India Women's Cricket team)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, संजीवन साजना।
End Of Feed
अगली खबर