IND-W vs ENG-W: ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने कोच का जताया आभार, बोलीं- 'उनका अनुभव काम आया'

IND-W vs ENG-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को बुरी तरह से हरा दिया। इस जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के कोच का आभार जताया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- bcci women twitter)

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 347 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इस प्रारूप में कप्तानी में उनकी अनुभव की कमी को टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार की खेल की समझ ने पूरा किया भारत ने महिला टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 1998 में पाकिस्तान को 309 रन से हराया था।भारत ने महज सात सत्र के अंदर इंग्लैंड को शिकस्त देकर घरेलू सरजमीं पर इस टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। दोनों देशों के बीच 39 टेस्ट में भारत की यह छठी जीत है।

संबंधित खबरें

कोच ने निभाया खास रोल

हरमनप्रीत ने टेस्ट मैचों में 2014 में पदार्पण किया था। यह पहली बार है जब वह टेस्ट टीम की अगुवाई कर रही थी।कप्तान ने मैच के दौरान अहम फैसला लेने का श्रेय कोच को देते हुए कहा- 'हमारे कोच ने हमारी बहुत मदद की, मेरे पास टेस्ट में टीम का नेतृत्व करने का कोई अनुभव नहीं था। मैं उनके (मजूमदार) फैसलों पर भरोसा कर रही थी चाहे वह पहली पारी में शुभा (सतीश) को एक विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजना हो या गेंदबाजी की योजना हो।आज के शुरुआती 40 मिनट काफी अहम थे। हमारी सोच इंग्लैंड पर दबाव बनाने की थी। हम सुबह की परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहते थे।'

संबंधित खबरें

हरमनप्रीत ने कही ये बात

हरमनप्रीत कौर ने 'कोच के अनुभव से हमें काफी मदद मिली। इससे हमें यह सोचने का भी समय मिला कि टीम के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ होगा।'भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी कल के स्कोर 6 विकेट पर 186 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 479 रन का असंभव लक्ष्य रखा।

संबंधित खबरें
End Of Feed