IND-W vs IRE-W 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला

India Women vs Ireland Women 2nd ODI Match Live Streaming: भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (12 जनवरी 2024) को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली। जानिए इस मुकाबले को आप भारत में कब, कहां और कितने बजे लाइव देख सकते हैं।

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। (फोटो- BCCI Women X)

IND-W vs IRE-W 2nd ODI, India Women vs Ireland Women Match Live Streaming: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। दोनों टीमों तीन वनडे मेचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 93 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। अब टीम की नजर सीरीज के दूसरे मुकाबले पर है। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहेगी। सीरीज के पहले मुकाबले में प्रतीका रावल और तेजल हसबनिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। प्रतीका रावल ने 96 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 89 रन की पारी खेली, जबकि तेजल हसबनिस ने 46 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेली।

भारतीय महिला का वनडे स्क्वाड (India Women ODI Squad)

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर , तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।

आयरलैंड महिला का वनडे स्क्वाड (Ireland Women ODI Squad)

गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रेली, अलाना डाल्ज़ेल, लौरा डेलानी, जॉर्जीना डेम्पसी, सारा फोर्ब्स, अर्लीन केली, जोआना लॉफ्रान, एमी मैगुइरे, लीह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, ऊना रेमंड-होए, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।

End Of Feed