IND-W vs IRE-W 2nd ODI Preview: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज पर कब्जा उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें

IND-W vs IRE-W 2nd ODI Preview: भारत महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा और अहम मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

स्मृति मंधाना। (फोटो- BCCI Women X)

IND-W vs IRE-W 2nd ODI Preview: युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से पहले मैच में आसान जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला टीम आयरलैंड के खिलाफ रविवार को होने दूसरे महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपना अच्छा खेल जारी रखकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।

अपेक्षाकृत कम अनुभवी टीम उतारने के बावजूद भारत ने पहले वनडे में छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। कप्तान स्मृति मंधाना ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखकर 41 रन बनाकर भारत को ठोस शुरुआत दिलाई जबकि प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस ने शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।

भारत के लिए यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाजी की अगुआ रेणुका सिंह को विश्राम दिया गया है और वे इस श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाली रेणुका की अनुपस्थिति में टिटास साधु ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि सयाली सतघरे और साइमा ठाकोर ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की। स्पिन विभाग में प्रिया मिश्रा और उप कप्तान दीप्ति शर्मा ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई।

End Of Feed