IND-W vs IRE-W: आयरलैंड के खिलाफ उतरने से पहले स्मृति मंधाना ने भरी हुंकार, कह दी यह बात

IND-W vs IRE-W, Smriti Mandhana Statement: भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 10 जनवरी को होगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधाना ने हुंकार भरी।

स्मृति मंधाना। (फोटो- BCCI Women X)

IND-W vs IRE-W, Smriti Mandhana Statement: आयरलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारत की कप्तान स्मृति मंधाना का मानना है कि नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आराम देने का फैसला युवाओं के लिए खाली स्थानों का लाभ उठाने का मौका है। हरमनप्रीत और रेणुका को आराम दिए जाने के बाद उनके स्थान पर भारत ने बल्लेबाज राघवी बिष्ट को शामिल किया है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था, और तेज गेंदबाज सायली सतघरे को शामिल किया है।

स्मृति ने प्री-सीरीज प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरूवार को कहा, “रेणुका और हरमन दोनों ही वास्तव में महत्वपूर्ण सदस्य हैं और उन्होंने अपनी भूमिका शानदार ढंग से निभाई है।” “लेकिन निश्चित रूप से, क्योंकि उन्हें आराम दिया गया है, यह अन्य दो युवा लड़कियों के लिए एक अवसर है। मैं ग्यारह के बारे में ज्यादा नहीं बताऊंगी, लेकिन जिसे भी अवसर मिलेगा, मुझे यकीन है कि वे इसे दोनों हाथों से भुनाने की कोशिश करेंगी। अपने देश के लिए खेलना हमेशा गर्व की बात होती है और मुझे यकीन है कि सभी लड़कियां इस पर गर्व करती हैं। कल, जिसे भी मौका मिलेगा, वह इसका फायदा उठाएगा और हमारे पास भारत के लिए और भी मैच विजेता खिलाड़ी होंगी।''

उन्होंने कहा, “एक टीम के तौर पर, हमें यह सोचने की ज़रूरत नहीं है कि क्या नहीं है क्योंकि हम वहां जाकर सकारात्मक सोच रखना चाहते हैं कि हमारे पास वास्तव में एक संतुलित टीम है। जो लड़कियां आई हैं, वे वाकई बहुत अच्छी हैं। हम इस बारे में नहीं सोचेंगे कि क्या नहीं है या क्या नहीं हो रहा है। बस एक ही बात है कि हमें कल वहां जाकर अच्छा क्रिकेट खेलना है। ”

End Of Feed