IND W vs IRE W Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी आयरलैंड, मंधाना के नेतृत्व में उतरी है भारतीय टीम

IND W vs IRE W Match Toss Update: भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला राजकोट में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना कप्तानी कर रही हैं। मंधाना बल्ले से शानदार काम कर रही हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 3 पारी में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाया था।

भारत और आयरलैंड (साभार-ंX)

IND W vs IRE W Match Toss Update: भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला सुबह 11 बजे से शुरू होगा। हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में भारतीय महिला टीम की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में है तो आयरलैंड का नेतृत्व गैबी लुइस कर रही हैं। हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में मंधाना के पास बतौर कप्तान खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।

बल्ले से शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना से इस सीरीज में भी अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 पारी में दो में उन्होंने अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा गेंदबाजी में तितास साधु, साइमा ठाकोर से टीम को खासी उम्मीद होगी।

India Women vs Ireland Women मैच टॉस का समय (IND W vs IRE W Toss Time)

भारत बनाम आयरलैंड के बीच आज के मैच का टॉस 10.30 बजे होगा।

End Of Feed