IND W vs NEP W Pitch Report: भारत और नेपाल के बीच वुमेंस एशिया कप में आज के मैच की पिच रिपोर्ट
IND W vs NEP W Women's Asia Cup 2024 Pitch Report In Hindi Dambulla Today Match: आज (23 July 2024) वुमेंस एशिया कप में भारतीय महिला टीम की टक्कर नेपाल की टीम से होने वाली है। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। यहां हम जानेंगे आज के मैच की पिच रिपोर्ट और दांबुला ग्राउंड से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े।
इंडिया वुमन बनाम नेपाल वुमन पिच रिपोर्ट
- भारत और नेपाल महिला टीम के बीच मैच
- जीत की हैट्रिक दर्ज करना चाहेगी भारतीय महिला टीम
- पिच पर बल्लेबाजों को मिलेगी मदद
IND W vs NEP W Women's Asia Cup 2024 Pitch Report In Hindi Dambulla Today Match: श्रीलंका में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसके 10वें मुकाबले में भारतीय महिला टीम का सामना नेपाल महिला टीम से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम की नजर जीत की हैट्रिक पर है, जबकि नेपाल टीम की नजर जीत दोहराने पर है। टीम इंडिया ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में जीत मिली है। टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। वहीं, नेपाल की टीम को 2 मुकाबले में से एक मुकाबले में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम कुल 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है।
एशिया कप में भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने टूर्नामेंट में सबसे पहली जीत पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की थी। इसके बाद टीम को दूसरी जीत यूएई के खिलाफ मिली थी। दोनों ही जीत काफी आसान थी। ऐसे में भारत अगर अब नेपाल को भी हरा देती है तो वे सेमीफाइनल में ग्रूप की नंबर 1 टीम के रूप में एंट्री मारेंगे।
भारत-नेपाल वुमेंस एशिया कप मैच की पिच रिपोर्ट (IND -W vs NEP W Pitch Report)
भारत और नेपाल के बीच रोमांचक मैच का आयोजन श्रीलंका के दांबुला स्थित स्टेडियम में किया जाने वाला है।यहां पर औसत पहली पारी का स्कोर 160 और औसत दूसरी पारी का कुल स्कोर लगभग 140 रहा है।मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 209/5 का है। वहीं इस मैदान पर सबसे ज़्यादा सफल चेज़ 141 हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए सबसे अच्छी है। पिच के टर्न होने के साथ ही चेज़ करना मुश्किल हो जाता है। श्रीलंका में इस समय मानसून का मौसम है और इसलिए ओस के साथ-साथ बारिश भी इन खेलों में निर्णायक फेक्टर हो सकती है। हालांकि अभी तक एशिया कप के किसी भी मैच में बाधा नहीं आई है और भारत -नेपाल मैच भी पूरा होने की उम्मीद है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND W vs NEP W Squad)
भारतीय महिला टीम (India Women Squad)
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, संजीवन साजना।
नेपाल का स्क्वॉड (Nepal Women Squad)
इंदु बर्मा (केन्द्र), काजोल श्रेष्ठ, रुबीना छेत्री, सबनम राय, सीता राणा मगर, राजमती ऐरी, पूजा महतो, बिंदु रावल, रोमा थापा, ममता चौधरी, कबिता जोशी, कबिता कुंवर, डॉली भट्टा, कृतिका मरासिनी, समझाना खड़का।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड, LSG Players List: आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स की दमदार प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड, CSK Players List: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड, यहां देखिए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड, RCB Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, दिल्ली कैपिटल्स फुल स्क्वाड, DC Players List: स्टार्क और राहुल ने थामा दिल्ली कैपिटल्स का हाथ, देखिए DC की पूरी प्लेयर्स लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited