IND-W vs NZ-W LIVE Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला आज, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें

India vs New Zealand 1st Womens ODI Match Live telecast Online: भारत महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (24 अक्टूबर 2024) को खेला जाएगा। जानिए इस मुकाबले को आप भारत में कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला कल।

IND-W vs NZ-W, India vs New Zealand 1st Womens ODI Match Live telecast Online: महिला टी20 वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले से बाहर होने के बाद भारतीय महिला टीम एक बार फिर मैदान पर वापसी करने को तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में लीग मुकाबले से बाहर हो गई थी। अब टीम इंडिया एक बार फिर मैदासन पर वापसी करना चाहेगी। वर्ल्ड चैम्पियन टीम न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया की राह आसान नहीं होगी। टीम के बल्लेबाजों को संभलकर प्रदर्शन करने की जरूरत है। सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौन संभालेंगी, जबकि टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है। सोफी डिवाइन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम उतरेगी।

भारत महिला का स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतघरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, तेजल हसब्निस , साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल।

न्यूजीलैंड महिला का स्क्वॉड

सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, इजी गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, पॉली इंग्लिस (विकेटकीपर), न जोनास, जेस केर, अमेलिया केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु।

End Of Feed