Women's T20 World Cup, IND W vs NZ W Pitch Report: भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मैच की पिच रिपोर्ट

ICC Women's T20 World Cup 2024, IND-W vs NZ-W Pitch Report In Hindi: आज (4 October 2024) आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने अभियान का आगाज करेगी। भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम से होने जा रहा है। इस मुकाबले का आयोजन दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यहां हम जानेंगे आज होने वाले भारत-न्यूजीलैंड महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच की पिच रिपोर्ट और किस टीम का पलड़ा है भारी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला टी20 विश्व कप मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024
  • आज महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड
  • मैच का आयोजन दुबई के मैदान पर होगा
Women's T20 World Cup 2024, IND W vs NZ W Pitch Report In Hindi Today Match: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है और आज टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय महिला टीम का सामना न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम से होगा। टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है और भारतीय महिला टीम आज अपना मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से होगी। भारतीय महिला टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रही हैं, जबकि न्यूजीलैंड टीम की कमान सोफी डेवीन (Sophie Devine) के हाथों में है। जानते हैं कि क्या कहते हैं दोनों टीमों के आंकड़े और क्या कहती है आज की पिच रिपोर्ट।
आज होने वाले भारत-न्यूजीलैंड महिला टी20 विश्व कप मैच से पहले आपको बताते हैं कि इन दोनों टीमों के टी20 क्रिकेट में आमने-सामने का इतिहास और आंकड़े कैसे रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच आज तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं। इन मुकाबलों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि उन्होंने 9 मैच जीते, जबकि भारतीय टीम सिर्फ 4 बार न्यूजीलैंड महिला टीम को हराने में सफल रही है। संयुक्त अरब अमीरात में इन दोनों टीमों की टक्कर पहली बार होने वाली है।

भारत-न्यूजीलैंड महिला टी20 विश्व कप मैच की पिच रिपोर्ट (IND W vs NZ W Pitch Report)

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और न्यूजीलैंड का मैच आज दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इस मैदान पर अब तक सिर्फ 5 महिला टी20 मैच खेले गए हैं। इन सभी मैचों में नामीबिया महिला टीम का मुकाबला मेजबान यूएई की महिला टीम से था। इन पांच टी20 मैचों के आधार पर देखें तो यहां गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है क्योंकि यहां खेले गए सभी टी20 मैचों में अब तक सिर्फ दो पारियों को छोड़कर, अन्य किसी भी पारी में स्कोर 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। गेंदबाजों में यहां जितनी मदद तेज गेंदबाजों को मिलेगी, उतनी ही मदद स्पिनर्स को भी मिलने वाली है। यहां असल चुनौती बल्लेबाजों के सामने होगी। यहां अब तक सर्वाधिक स्कोर नामीबिया के नाम दर्ज है जब उन्होंने पिछले साल सितंबर में यूएई के खिलाफ टी20 मैच में 1 विकेट खोकर 114 रन बनाए थे। वहीं इस मैदान का सबसे कम स्कोर 66 रन है जो यूएई की महिला टीम ने पिछले साल नामीबिया के खिलाफ बनाया था। उस मैच में नामीबिया ने मेजबान टीम को 44 गेंदें रहते 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी थी।
End Of Feed