IND W VS NZ W Women's T20 World Cup 2024 Match Highlights: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में हार के साथ की शुरुआत, न्यूजीलैंड ने दी करारी मात
IND W VS NZ W Women's T20 World Cup 2024 Match Highlights: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रन के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा रहा मैच के पल पल का हाल?
IND W VS NZ W Women's T20 World Cup 2024 Match Highlights: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में हार के साथ की शुरुआत, न्यूजीलैंड ने दी करारी मात
IND W VS NZ W Women's T20 World Cup 2024 Match Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहले 20 ओवर में कप्तानी सोफी डिवाइन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया 19 ओवर में 102 रन बनाकर ढेर हो गई और 58 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारत का कोई भी बैटर कीवी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। सोफी डिवाइन को उनकी मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पिच पर नहीं टिक पाई कोई भी भारतीय बैटर
भारत के लिए सबसे ज्यादा 15 रन हरमनप्रीत कौर ने बनाए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा और जैमिमा रोड्रिग्ज ने 13-13 रन की पारियां खेलीं। भारतीय टीम लगातार विकेट गंवाती रही और मैच अपने नाम नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट रोजमैरी मायर ने लिए। 3 सफलता ली तुहुहू को मिली वहीं दो विकेट इडेन कार्सन ने झटके।
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 4 विकेट पर 160 रन
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के पहले मुकाबले में जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य रखा है। डिवाइन कप्तान अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर रन का स्कोर खड़ा किया। डिवाइन 36 गेंद में 57 रन बनाकर और ग्रीन 5(3) रन बनाकर नाबाद रहीं।
न्यूजीलैंड को सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 5.4 ओवर में ही 50 रन के पार टीम को पहुंचा दिया। ये साझेदारी आठवें ओवर की चौथी गेंद पर बेट्स के अरुंधती रेड्डी का शिकार बनने के बाद टूटी। इसके तीन गेंद बाद जॉर्जिया को आशा शोभना ने चलता कर दिया। बेट्स ने 27(24) और पिल्मर ने 34(23) रन की पारी खेली।
भारतीय टीम ने की वापसी लेकिन सोफी ने पलटी बाजी
जल्दी-जल्दी दो विकेट चटकाकर भारतीय टीम ने वापसी की कोशिश की। लेकिन सोफी डिवाइन ने एक छोर थाम लिया और रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और अंत में टीम को 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन तक पहुंचा दिया। अमेलिया केर ने 13, ब्रूकी हेली डे ने 16 रन की पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट रेणुका सिंह ने लिए। वहीं एक-एक सफलता अरुंधती रेड्डी और आशा शोभमा को मिली।
ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत
भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अबतक कुल 13 मैच खेले गए हैं जिसमें से 9 में न्यूजीलैंड को और 4 में भारतीय टीम विजयी रही है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पांच मैच में 4 में न्यूजीलैंड और एक में भारतीय टीम विजयी रही है।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11(New Zealand Women's Cricket team Playing XI): सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इजाबेल गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन।
भारत की प्लेइंग-11(Indian Women's Cricket team Playing XI): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर।
IND W VS NZ W T20 Live Score: सोफी डिवाइन बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को मैच में निर्णायक अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। डिवाइन ने 57* (36) रन की पारी खेली और इस दौरान तीन कैच भी लपके।IND W VS NZ W T20 Live Score: 102 रन पर ढही भारतीय पारी
भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन बनाकर ढेर हो गई और 58 रन के अंतर से मुकाबला गंवा दिया।IND W VS NZ W T20 Live Score: 13 ओवर में भारत ने बनाए 6 विकेट पर 77 रन
भारत ने जीत के लिए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ओवर में 6 विकेट 77 रन पर गंवा दिए हैं। दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर मैदान पर हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: भारत को लगा छठा झटका
भारतीय टीम को 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर अरुंधती रेड्डी के रूप में लगा। रेड्डी 1 (4) रन बना सकीं। 12.2 ओवर में 75 के स्कोर पर भारत को छठा झटका लगा।IND W VS NZ W T20 Live Score: तहुहू का शिकार बनीं ऋचा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष तहुहू की गेंद पर कैच दे बैठीं। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर वो आउट हुईं। इसके साथ ही भारत का स्कोर 11 ओवर में 5 विकेट पर 70 रन हो गया।IND W VS NZ W T20 Live Score: 10 ओवर में भारत ने बनाए 4 विकेट पर 63 रन
भारतीय टीम ने जीत के लिए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को जीत के लिए 60 गेंद में 98 रन बनाने हैं। ऋचा घोष 7 (14) और दीप्ति शर्मा 3(4) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: जेमिमा बनीं तुहुहू का शिकार
जेमिमा रोड्रिग्ज नौवें ओवर की चौथी गेंद पर तूहुहू का शिकार बनीं। ग्रीन ने उनका कैच लपका और भारतीय टीम को चौथा झटका दिया। जेमिमा ने 13(11) रन बनाए।IND W VS NZ W T20 Live Score: पॉवरप्ले में भारतीय टीम ने बनाए 3 विकेट पर 43 रन
भारतीय टीम ने पॉवरप्ले के 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। ऋचा घोष 1 और जेमिमा 6 रन बनाकर खेल रही हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: पहली गेंद पर बचीं ऋचा घोष
ऋचा घोष अपनी पारी की पहली ही गेंद पर एलबीडब्लू होने से बाल बाल बचीं। उछाल ने उन्हें बचा लिया।IND W VS NZ W T20 Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका, कप्तान हरमनप्रीत लौटीं पवेलियन
भारतीय टीम को तीसरा झटका पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में लगा। हरमनप्रीत कौर को अंपायर ने लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद पर एलबीडब्लू करार दिया। तीसरे अंपायर ने इसे अंपायर्स कॉल करार दिया और हरमनप्रीत को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 15 (14) रन बनाए।IND W VS NZ W T20 Live Score: 5 ओवर में भारत ने बनाए 2 विकेट पर 34 रन
जीत के लिए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं। हरमनप्रीत कौर 9 और जेमिमा 5 रन बनाकर खेल रही हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: मंधाना बनीं कार्सन का शिकार
भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को भी ऑफ स्पिनर कार्सन ने अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन वापस भेज दिया। मंधाना बाउंड्री पर लपकी गईं। उन्होंने 12 रन बनाए। उनके आउट होते ही टीम का स्कोर 4.4 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन हो गया।IND W VS NZ W T20 Live Score: भारत ने बनाए 4 ओवर में 1 विकेट पर 21 रन
भारतीय टीम ने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं। मंधाना 12 और कौर 4 रन बनाकर खेल रही हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: भारत ने 2 ओवर में बनाए 1 विकेट पर 15 रन
जीत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं। मंधाना 7 और हरमनप्रीत कौर 3 रन बनाकर खेल रही हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: भारत को लगा पहला झटका, शेफाली लौटीं पवेलियन
जीत के लिए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शेफाली वर्मा के रूप में लगा। शेफली ऑफ स्पिनर कार्सन की गेंद पर फॉलो थ्रू में कैच दे बैठीं। उन्होंने 2(4) रन बनाए।IND W VS NZ W T20 Live Score: मंधाना-वर्मा की जोड़ी ने की शुरुआत
स्मृति वर्मा और शेफाली वर्मा की जोड़ी भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरी है।IND W VS NZ W T20 Live Score: न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में बनाए 4 विकेट पर 149 रन
कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं। कप्तान सोफी डिवाइन 51(32) और ग्रीन 4(2) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: रेणुका ने हेलिडे को भेजा पवेलियन, भारत को मिली चौथी सफलता
भारत को चौथी सफलता रेणुका सिंह ने पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर दिलाई। रेणुका ने हेलीडे को मंधाना के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 16(12) रन की पारी खेली।IND W VS NZ W T20 Live Score: न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 138 रन
न्यूजीलैंड ने कप्तान सोफी डिवाइन की 28 गेंद में 42 रन की आतिशी पारी की बदौलत 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। उनके अलावा ब्रूक हेलीडे ने 16 (11) रन बनाकर खेल रहे हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: न्यूजीलैंड ने 17 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 123 रन
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में 123 रन बना लिए हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: 16 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 117 रन
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं। सोफी डिवाइन 33 और ब्रूक हैलीडे 2 रन बनाकर खेल रही हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: केर लौटी पवेलियन, रेणुका ने किया शिकार
रेणुका ने केर को पूजा वस्त्राकर के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस लौटा दिया। केर 13(22) रन बनाकर पवेलियन लौटे।IND W VS NZ W T20 Live Score: न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 75 रन
न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। अमेलिया केर और सोफी डिवाइन 4-4 रन बनाकर खेल रही हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 72 रन
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के मुकाबले में आतिशी शुरुआत करते हुए 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं। सोफी डिवाइन 3 और अमेलिया केर 2 रन बनाकर खेल रही हैं। भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है।IND W VS NZ W T20 Live Score: पिल्मर भी लौटीं पवेलियन
भारत को दूसरी सफलता पारी के नौवें ओवर की पहली गेंद पर आशा शोभना ने दिलाई। पिल्मर 34(23) रन बनाकर मंधाना के हाथों लपकी गईं।IND W VS NZ W T20 Live Score: भारत को मिली पहली सफलता, अरुंधती ने किया बेट्स का शिकार
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सफलता अरुंधती ने पारी के 8वें ओवर की चौथी गेंद पर दिलाई। बेट्स बड़ा शॉट्ल खेलने की कोशिश में श्रेयंका पाटिल के हाथों लपकी गईं। बेट्स ने 27 (24) रन की पारी खेली। 67 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा।IND W VS NZ W T20 Live Score: बेट्स और पिल्मर की धमाकेदार बल्लेबाजी जारी
न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी की धमाकेदार बल्लेबाजी भारत के खिलाफ जारी है। बेट्स और पिल्मर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 61 रन बना लिए हैं। बेट्स 21(20) और पिल्मर 34 (22) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: 6 ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाए 55/0 रन
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत करते हुए 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं। पिल्मर 30 (18) और सूजी बेट्स 19 (18) रन बनाकर खेल रहे हैं।IND W VS NZ W लाइव क्रिकेट स्कोर :50 रन के पार पहुंचा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के मुकाबले में 5.4 ओवर में 50 रन बना लिए हैं।IND W VS NZ W लाइव क्रिकेट स्कोर: न्यूजीलैंड ने 4 ओवर में बनाए बगैर नुकसान के 35 रन
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने आतिशी आगाज करते हुए 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 35 रन बना लिए हैं। प्लिमर 15 (11) और बेट्स 14 (13) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W VS NZ W लाइव क्रिकेट स्कोर: न्यूजीलैंड ने 3 ओवर में बनाए बगैर नुकसान के 29 रन
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के मुकाबले में तेज शुरुआत करते हुए 3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: न्यूजीलैंड ने 2 ओवर में बनाए 13/0 रन
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। बेट्स 12 और प्लीमर 1 रन बनाकर खेल रही हैं।IND W VS NZ W T20 Live Score: न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत, पहले ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाए 9/0 रन
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ मुकाबले में तेज शुरुआत की है। पहले ओवर में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बगैर किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं। सूजी बेट्स 9 और जॉर्जिया पाल्मेर 0 रन बनाकर खेल रही हैं।India W VS New Zealand W T20 Live Score: न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी शुरू
India W VS New Zealand W T20 Live Score: भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने सूजी बेट्स और प्लीमर की जोड़ी उतरी है। भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत पूजा वस्त्राकर ने की है।IND W VS NZ W T20 Live Score: भारत की ऐसी है प्लेइंग-11
India W VS New Zealand W T20 Match: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुरIND W VS NZ W T20 Live Score: न्यूजीलैंड की ऐसी है प्लेइंग-11
सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इजाबेल गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सनIND W VS NZ W T20 Live Score: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।IND W VS NZ W T20 Live Score: विश्व कप के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रान जोनास , लेह केस्पेरेक, जेस केर, अमेलिया केर, रोज़मेरी मेयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहू।IND W VS NZ W T20 Live Score: विश्व कप के लिए ऐसी है भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष(विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना।IND W VS NZ W T20 Live Score: साढ़े सात बजे शुरू होगा मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले महिला टी20 विश्व कप के मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की युवा सनसनी ने डेब्यू से पहले ही भारतीय गेंदबाजों को चेताया, बुमराह के लिए भी बना लिया प्लान
IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने किसे दिया अपनी बल्लेबाजी के अंदाज में बदलाव का श्रेय
VHT 2024-25: श्रेयस अय्यर ने बल्ले से मचाई तबाही, 200 की स्ट्राइक रेट से जड़ दिया शतक
बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर संजय बांगर ने की बड़ी भविष्यवाणी
IND vs AUS: नहीं सुधर रही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, अब रवींद्र जडेजा की प्रेस कांफ्रेंस पर छिड़ा विवाद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited