IND W vs PAK W Pitch Report: भारत और पाकिस्तान के बीच वुमेंस एशिया कप में आज के मैच की पिच रिपोर्ट
IND W vs PAK W Women's Asia Cup 2024 Pitch Report In Hindi Dambulla Today Match: आज (19 July 2024) वुमेंस एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। इसके दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम की टक्कर पाकिस्तान की टीम से होने वाली है। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें टूर्नामेंट का दमदार आगाज करना चाहेगी। यहां हम जानेंगे आज के मैच की पिच रिपोर्ट और दांबुला ग्राउंड से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े।
भारत बनाम पाकिस्तान महिला टीम आज के मैच की पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
- भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच मैच
- दांबुला में होगा महामुकाबला
- पिच पर बल्लेबाजों को बढ़त
IND W vs PAK W Women's Asia Cup 2024 Pitch Report In Hindi Dambulla Today Match: अक्टूबर में खेले जाने वाले वुमेंस वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले एशिया की टॉप टीमों के बीच वुमेंस एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की टक्कर पाकिस्तान से होने वाली है। इस महामुकाबले का आयोजन दांबुला के रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस मैच में भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के पास होगी वहीं पाकिस्तान की कप्तानी निदा डार (Nida Dar) करने वाली हैं।
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सिर्फ तीन टी20 मैच जीते हैं और एशिया कप टूर्नामेंट में भारत की महिलाओं से छह बार हारा है। ऐतिहासिक रूप से, 2005 में प्रतिद्वंद्विता शुरू होने के बाद से उन्होंने भारत के खिलाफ एक भी वनडे नहीं जीता है। इस प्रकार यह कहना सुरक्षित है कि भारत ने महिला क्रिकेट में पाकिस्तान पर पूरी तरह से दबदबा बनाया है।
भारत-पाकिस्तान वुमेंस एशिया कप मैच की पिच रिपोर्ट (IND -W vs PAK W Pitch Report)
दांबुला ने अब तक सिर्फ़ छह टी20 मैच आयोजित किए हैं, जिसमें औसत पहली पारी का स्कोर 160 और औसत दूसरी पारी का कुल स्कोर लगभग 140 रहा है।मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 209/5 का है। वहीं इस मैदान पर सबसे ज़्यादा सफल चेज़ 141 हैं।आंकड़ों को देखा जाए तो पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए सबसे अच्छी है। पिच के टर्न होने के साथ ही चेज़ करना मुश्किल हो जाता है। श्रीलंका में इस समय मानसून का मौसम है और इसलिए ओस के साथ-साथ बारिश भी इन खेलों में निर्णायक फेक्टर हो सकती है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND W vs PAK W Squad)
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, संजीवन साजना।
पाकिस्तान महिला टीम: निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, ईरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नाशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रूबाब, तूबा हसन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited