IND W vs SA W : भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच का हाल

IND W vs SA W Pitch Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने जा रहा है। जानिए इस मुकाबले के दौरान कैसा होगा चेन्नई में पिच का मिजाज और मौसम का हाल111498202?

IND W vs SA W Pitch and Weather Report

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टी20 पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पहला टी20 आज
  • चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
  • बारिश की संभावनाओं के बीच जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IND W vs SA W : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे और टेस्ट क्रिकेट के बाद अब तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान जहां हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) के हाथों में है वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी लौरा वोलवर्ट (Laura Wolvaardt) के हाथों में होगी। दोनों टीमें सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं भारत-दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले सीरीज के पहले टी20 मुकाबले के दौरान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच का मिजाज?

चेन्नई का मौसम (Chennai Weather)

दक्षिण अफ्रीका और भारत की महिला क्रिकेट टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 PM बजे होगा। चेन्नई में शाम 6 बजे तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। उस वक्त बारिश की संभावना 49 प्रतिशत तक है। हालांकि मैच के शुरू होने यानी 7 बजे बारिश की संभावना 34 प्रतिशत तक होगी। रात दस बजे बारिश की संभावना 71 प्रतिशत तक है। ऐसे में मैच में बारिश निश्चित तौर पर खलल डालेगी और मैच बारिश की भेंच चढ़ जाए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका(IND-W vs SA-W Pitch Report)

चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार होती है। बारिश की वजह से पिच पर निश्चित तौर पर नमी होगी इस वजह से तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है। चेन्नई में टी20 मैचों में आमतौर पर बड़े स्कोर नहीं बनते हैं। चेन्नई में टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला करेगी। हालांकि बारिश की वजह से अगर मैच में ओवर कटते हैं या मैच छोटा होता है तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND W vs SA W Squad)

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa Womens Cricket team):

लौरा वोलवर्ट (कप्तान), तेजमिन ब्रिट्स, मीके डि रिडर, सिनालो जाफ्ता, एनेके बॉश, नादिन डि क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मारिजान कप, सुन लुस, क्लो ट्रायोन, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, एलिज-मारी मार्क्स, नोनकुलुलेको मलाबा और तुमी सेखुखुने।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket team):

हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, रिचा घोष, डी हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजाना, दीप्ति शर्मा, आशा शोभना, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, शबनम शकील, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited