IND W vs SA W 3rd T20I Match Pitch Report, Weather: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

IND W vs SA W Pitch Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने जा रहा है। जानिए इस मुकाबले के दौरान कैसा होगा चेन्नई में पिच का मिजाज और मौसम का हाल

इंडियन वुमन बनाम द.अफ्रीका वुमन पिच रिपोर्ट

IND W vs SA W Pitch Report And Chennai Weather Forecast Today: भारत और द.अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज अब अपने अंत की ओर बढ़ गई है और आखिरी मैच 9 जुलाई (मंगलवार) को खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में द.अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली। वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते धूल गया था। ऐसे में आखिरी मैच पूरी तरह से निर्णायक हो गया है। इस मैच को अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो सीरीज बराबरी कर लेगी। वहीं द.अफ्रीका की जीत का मतलब है कि भारत ये सीरीज 2-0 से गंवा देगी।

आज कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम (Chennai Weather Today)

भारत और द.अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में बारिश ने खलल डाल दी थी जिसके चलते मैच रद्द हो गया था। तीसरा टी20 मैच भी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है। मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 PM बजे होगा। हालांकि इस दौरान बारिश का साया मंडरा रहा है। एक्यूवेदर के मुताबिक टॉस के समय बारिश की 66 फीसदी संभावना है और मैच की शुरुआत के समय ये 69 प्रतिशत तक पहुंच जाती है। रात दस बजे बारिश की संभावना 71 प्रतिशत तक है। ऐसे में मैच में बारिश निश्चित तौर पर खलल डालेगी और मैच बारिश की भेंच चढ़ जाए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच चेन्नई की पिच रिपोर्ट (IND-W vs SA-W Pitch Report)

चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार होती है। बारिश की वजह से पिच पर निश्चित तौर पर नमी होगी इस वजह से तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है। चेन्नई में टी20 मैचों में आमतौर पर बड़े स्कोर नहीं बनते हैं। चेन्नई में टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला करेगी। हालांकि बारिश की वजह से अगर मैच में ओवर कटते हैं या मैच छोटा होता है तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी।

End Of Feed