IND W vs SA W Match Toss Update: भारतीय टीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
IND W vs SA W 3rd T20I Toss Updates, Who Won The Toss Today, India Women vs South Africa women Aaj ka Toss kaun Jita: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।
भारत बनाम द.अफ्रीका टॉस (फोटो- BCCI)
IND W vs SA W 3rd T20I Toss Updates, Who Won The Toss Today, India Women vs South Africa women Aaj ka Toss kaun Jita: भारत और द.अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज अब अपने अंत की ओर बढ़ गई है और आखिरी मैच 9 जुलाई (मंगलवार) को खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में द.अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली। वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते धूल गया था। ऐसे में आखिरी मैच पूरी तरह से निर्णायक हो गया है। इस मैच को अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो सीरीज बराबरी कर लेगी। वहीं द.अफ्रीका की जीत का मतलब है कि भारत ये सीरीज 2-0 से गंवा देगी। मैच में टॉस अहम रहेगा ऐसे में आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।
भारत बनाम द.अफ्रीका टॉस का समय (IND W vs SA W Toss Time)
भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच आज के मैच का टॉस शाम को 6:30 बजे होगा।
भारत बनाम द.अफ्रीका टॉस की जगह (IND W vs SA W Toss Venue)
भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच आज का मुकाबला एम चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा।
आज का टॉस कौन जीता (IND W vs SA W Toss Winner)
भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND W vs SA W Squads)
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa Womens Cricket team):
लौरा वोलवर्ट (कप्तान), तेजमिन ब्रिट्स, मीके डि रिडर, सिनालो जाफ्ता, एनेके बॉश, नादिन डि क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मारिजान कप, सुन लुस, क्लो ट्रायोन, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, एलिज-मारी मार्क्स, नोनकुलुलेको मलाबा और तुमी सेखुखुने।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket team):
हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, रिचा घोष, डी हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजाना, दीप्ति शर्मा, आशा शोभना, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, शबनम शकील, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited