IND W vs SA W Match Toss Update: भारतीय टीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

IND W vs SA W 3rd T20I Toss Updates, Who Won The Toss Today, India Women vs South Africa women Aaj ka Toss kaun Jita: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

भारत बनाम द.अफ्रीका टॉस (फोटो- BCCI)

IND W vs SA W 3rd T20I Toss Updates, Who Won The Toss Today, India Women vs South Africa women Aaj ka Toss kaun Jita: भारत और द.अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज अब अपने अंत की ओर बढ़ गई है और आखिरी मैच 9 जुलाई (मंगलवार) को खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में द.अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली। वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते धूल गया था। ऐसे में आखिरी मैच पूरी तरह से निर्णायक हो गया है। इस मैच को अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो सीरीज बराबरी कर लेगी। वहीं द.अफ्रीका की जीत का मतलब है कि भारत ये सीरीज 2-0 से गंवा देगी। मैच में टॉस अहम रहेगा ऐसे में आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

भारत बनाम द.अफ्रीका टॉस का समय (IND W vs SA W Toss Time)

भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच आज के मैच का टॉस शाम को 6:30 बजे होगा।

भारत बनाम द.अफ्रीका टॉस की जगह (IND W vs SA W Toss Venue)

भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच आज का मुकाबला एम चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा।
End Of Feed