IND W vs SL W Highlights: भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को लगाया पंख
IND W Vs SL Highlights; भारत ने श्रीलंक को 82 रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को और भी मजबूत कर लिया। इस जीत से न केवल हरमन ब्रिगेड को 2 प्वाइंट मिले बल्कि उसका नेट रन रेट भी बेहतर हुआ।
भारत की ओर से आशा शोभना ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए जबकि अरुंधती रेड्डी और रेणुका सिंह ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके।
इससे पहले भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हरमन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 27 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। टॉस जीतकर पहलेल बल्लेबाजी करने उतरी भारत की ओर से मंधाना और शेफाली ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 38 गेंद में 50 रन की पारी खेली।
IND W Vs SL W Live Score: जीते भी नेट रन रेट भी हुआ बेहतर
भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी टीम केवल 90 रन बनाकर ढेर हो गई।IND W Vs SL W Live Score: श्रीलंका को मिला 173 रन का लक्ष्य
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हरमन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 27 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की।IND W Vs SL W Live Score: 100 रन के करीब भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम 100 रन के करीब पहुंच गई है। 11 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 83 रन बना लिए हैं। मंधाना 44 और शेफाली वर्मा 39 रन बनाकर नाबाद हैं।IND W Vs SL W Live Score: पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी
शेफाली वर्मा और मंधाना के बीच अर्धशतकीय साझेदारी जारी है। मंधाना 33 और शेफाली वर्मा 32 रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SL W Live Score: भारत की तेज शुरुआत
शेफाली और मंधाना ने भारत के लिए तेज शुरुआत की है। 3 ओवर के बाद टीम ने बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं। मंधाना 5 और शेफाली 13 रन बनाकर खेल रहीं हैं।IND W Vs SL W Live Score: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
विशमी गुणरत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अमा कंचना, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीराIND W Vs SL W Live Score: भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिक्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंहIND W Vs SL W Live Score: संभावित श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका की टीम(Sri Lanka Women's Cricket team): विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), नीलाक्षिका सिल्वा, चमारी अटापट्टू (कप्तान), कविशा दिलहारी, अमा कंचना, इनोशी प्रियदर्शनी, शशिनी गिम्हानी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, सचिनी निसानसाला, उदेशिका प्रबोधनी , इनोका राणावीरा।IND W Vs SL W Live Score: संभावित भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Women's Cricket team): हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष(विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना।IND W Vs SL W Live Score: कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस अहम मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।IND W Vs SL W Live Score: हेड टू हेड में कैसा है रिकॉर्ड
हेड टू हेड की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले गए हैं जिसमें से 5 में श्रीलंका को और 19 में भारतीय टीम विजयी रही है जबकि एक मैच बेनजीता समाप्त हुआ है।IND W Vs SL W Live Score: कब होगा टॉस और कब शुरू होगा मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच इस मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे होगा जबकि लाइव एक्शन शाम 7.30 बजे शुरू होगा।IND W Vs SL W Live Score: करो या मरो वाला मुकाबला
दोनों ही टीम के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है। आज हारे तो सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर लगभग खत्म हो जाएगा।IND W Vs SL W Live Score: भारत-श्रीलंका मुकाबला आज
टी20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया एक मुकाबला जीत चुकी है जबकि श्रीलंका की टीम अभी खाता भी नहीं खोल पाई है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited