IND W vs SL W: महिला एशिया कप के फाइनल में भारत की करारी हार, श्रीलंका ने 8 विकेट से रौंदा

Womens Asia Cup 2024 Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का महिला एशिया कप 2024 में विजय रथ समाप्त हो गया है। टीम को इस टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। ये भारत की एशिया कप के फाइनल में अब तक की दूसरी हार है।

वुमेंस एशिया कप 2024 (फोटो- ACC Media X)

Womens Asia Cup 2024 Final: महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया है। ये उनकी इस टूर्नामेंट के इतिहास की पहली जीत है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप के फाइनल में ये दूसरी हार मिली है। भारत लगातार जीत के रथ पर सवार थी लेकिन श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू और हर्षिता मदावी भारी पड़ गई और श्रीलंका ने विशाल जीत दर्ज की।

श्रीलंका के दांबुला स्थित मैदान में खेले गए मैच में टॉस जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बाद में टीम धीमी हो गई और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 165 रन बना पाई। इसके जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया था लेकिन बाद में उन्होंने दमदार वापसी की और इस लक्ष्य को केवल 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

कप्तान का कैच छोड़ना टीम इंडिया को पड़ा भारीभारतीय टीम की इस हार में खराब गेंदबाजी के साथ बेहद लचर क्षेत्ररक्षण का भी हाथ रहा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने समरविक्रमा का आसान कैच टपकाया जिन्होंने 51 गेंद की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के की मदद से 69 रन बनाये।चमारी ने 43 गेंद में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 61 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया।कप्तान के आउट होने के बाद ‘प्लेयर ऑफ मैच’ समरविक्रमा ने कविशा दिलहारी के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 गेंद में 73 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। विजयी छक्का लगाने वाली दिलहारी ने 16 गेंद की नाबाद पारी में 30 रन बनाये। दिलहारी ने इससे पहले गेंदबाजी में प्रभावित करते हुए 36 रन देकर दो विकेट चटकाये थे।

भारत की खराब बल्लेबाजीभारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 47 गेंद की अपनी पारी 10 चौके की मदद से 60 रन की पारी खेल बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा (16) के साथ 44 रन की साझेदारी कर टीम को सधी शुरुआत दिलाई जबकि जेमिमा रोड्रिग्स के साथ चौथे विकेट के लिए तेजी से 41 रन रन जोड़े।जेमिमा ने 16 गेंद की आक्रामक पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 29 रन बनाये।आखिरी ओवरों में रिचा घोष ने 14 गेंद में 30 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 165 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी पारी में चार चौकों के साथ एक छक्का लगाया। हालांकि इसके बावजूद टीम का स्कोर कम रहा।

End Of Feed