IND-W vs WI-W 2nd T20 Match: वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरने से पहले भारतीय महिला टीम इन खामियों को करेगी दूर, जानिए क्या है पूरा मामला

IND-W vs WI-W 2nd T20 Match: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम अपनी इन खामियों को दूर करने की कोशिश करेगी।

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Women X)

IND-W vs WI-W 2nd T20 Match: सीरीज के पहले मैच में 49 रन से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में क्षेत्ररक्षण की अपनी खामियों को दूर करने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया में अपने अंतिम एकदिवसीय मुकाबले और रविवार को यहां हुए पहले टी20 मैच के बीच कम समय के बावजूद भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी20 मुकाबलों में अपनी जीत का सिलसिला नौ मैच तक पहुंचा दिया।

फील्डिंग एक बार फिर टीम का कमजोर पक्ष रहा जब जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना और साइमा ठाकोर ने एक-एक कैच टपकाया। साइमा ने कियाना जोसेफ (49) का कैच उस समय छोड़ा जब वह 34 रन बनाकर खेल रही थी। डिएंड्रा डॉटिन (28 गेंद में 52 रन, चार चौके, तीन छक्के) को जेमिमा और मंधाना ने जीवनदान दिए। कप्तान हरमनप्रीत की जगह क्षेत्ररक्षण के लिए उतरी मीनु मनि ने हालांकि शानदार प्रदर्शन किया।

टीम ने हालांकि यह नहीं बताया कि हरमनप्रीत क्यों वेस्टइंडीज की पारी के दौरान अधिकांश समय क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरीं। भारतीय कप्तान 14 गेंद में नाबाद 13 रन की अपनी पारी के दौरान हालांकि किसी भी तरह से परेशान नहीं दिखीं।

End Of Feed