IND-W vs WI-W 2nd T20 Highlights: भारतीय टीम पर भारी पड़ी विंडीज की ये महिला खिलाड़ी, बड़ा स्कोर बनाकर टीम को दिलाई जीत, सीरीज 1-1 से बराबर
IND-W vs WI-W 2nd T20 Highlights: वेस्टइंडीज महिला टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन टी20 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराकर कर लिया। हेले मैथ्यूज ने कप्तानी पारी खेली।
विकेट लेने के बाद भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Women X)
IND-W vs WI-W 2nd T20 Highlights: भारतीय महिला टीम एक बार फिर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने में असफल रही। भारतीय महिला टीम को दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज से 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसी जीत के साथ विंडीज ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा।
नवी मुंबई के डीवॉय पाटील स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। टीम ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज को 160 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 26 गेंद शेष रहते हुए एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मंधाना ने खेली कप्तानी पारी
हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई कर रही स्मृति मंधाना ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 151.21 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 62 रन बनाई। वहीं, ऋचा घोष का भी बल्ला जमकर चला। उन्होंने 17 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 32 रन बनाए। इसके बाद टीम का कोई भी खिलाड़ी 20 का आंकड़ा नहीं दू सका। टीम के 7 खिलाड़ियों ने दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। वेस्टइंडीज की चिनेल हेनरी, डिआंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज और अफी फ्लेचर ने दो-दो विकेट चटकाए।
मैथ्यूज का दिखा ऑलराउंड प्रदर्शन
जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने अच्छी शुरुआत की टीम। टीम को पहला झटका 7वें ओवर की चौथी गेंद पर कियाना जोसेफ के रूप में लगी। जोसेफ ने 22 गेंदों पर का सामना किया और 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। हेले मैथ्यूज का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। दो विकेट चटकाने के साथ मैथ्यूज ने 47 गेंदों पर 17 चौके की मदद से 85 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं, शमीन कैम्पबेले ने भी हेले मैथ्यूज का साथ निभाया। उन्होंने 26 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 29 रन की नाबाद पारी खेलीं। भारत की साइमा ठाकोर एक विकेट चटकाने में सफल रहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited