IND W vs SL W Womens T20 WC 2024 Pitch Report: भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच मैच की पिच रिपोर्ट

IND W vs SL W Pitch Report: महिला टी20 विश्व कप का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके 12वें मुकाबले में भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमें आमने-सामने होने वाली है। इस मैच का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जाएगा। आइए जानते हैं कि मैच के दौरान पिच पर क्या होने वाला है।

भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम पिच रिपोर्ट

IND W vs SL W Womens T20 World cup 2024 Pitch Report In HINDI Today Match: महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और हर मैच से इसके सेमीफाइनल की रेस रोमांचक होती जा रही है। इसी कड़ी में आज (9 अक्टूबर 2024) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टक्कर श्रीलंका क्रिकेट टीम से होने वाली है। इस मैच में भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रही हैं वहीं श्रीलंका की कमान चमारी अटापट्टू (Chamari Attapattu) के पास है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम को 7:30 बजे होगी।

भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर 2024 महिला टी20 विश्व कप अभियान को पटरी पर लाने में कामयाबी हासिल की। हालांकि, उन्होंने न्यूजीलैंड से 58 रन की हार के साथ शुरुआत की थी और इसका मतलब है कि एक भी हार सेमीफाइनल में क्वालीफिकेशन के मामले में उनके लिए स्थिति को काफी खराब कर सकती है। दूसरी ओर, श्रीलंका का प्रदर्शन भारत से भी खराब रहा है। वे टूर्नामेंट में बहुत जोश के साथ उतरे थे, उन्होंने फाइनल में लगातार विजेता भारत को हराकर अपना पहला एशिया कप खिताब जीता था। हालांकि, वे अब तक यूएई में खेले गए दोनों मैच हार चुके हैं।

भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड (IND W vs SL W Head to Head)

भारत का श्रीलंका के खिलाफ़ एक प्रभावशाली रिकॉर्ड है, जैसा कि लगभग सभी एशियाई टीमों के साथ होता है। वे आमने-सामने 19-5 से आगे हैं, दोनों पक्षों ने 2009 के महिला टी 20 विश्व कप में प्रारूप में पहली बार एक-दूसरे का सामना किया था। दोनों के बीच आखिरी टक्कर एशिया कप 2024 में हुई थी जब श्रीलंका ने भारत को मात दे दी थी।

End Of Feed