IND Women vs WI Women 3rd T20 Highlights: मंधाना की पलटन ने वेस्टइंडीज से हार का हिसाब किया चुकता, सीरीज पर भी जमाया कब्जा
IND Women vs WI Women 3rd T20 Highlights: नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 60 रन से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने तूफानी पारी खेली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Women X)
IND Women vs WI Women 3rd T20 Highlights: भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 60 रन से हराया। इसी जीत के स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मेहमान टीम वेस्टइंडी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना सकी।
मंधाना की फिर दिखा धमाकेदार प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने अच्छी शुरुआत की। वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार फिर मंधाना का बल्ला गरजा। उन्होंने तीसरे टी20 मुकाबले में 47 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 39 रन बनाए। इसी तरह राघवी बिष्ट ने 22 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने महज 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 21 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 54 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी रही खराब
जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर कियाना जोसेफ के रूप में पहला झटका लगा। वे सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गईं। हेले मैथ्यूज भी कप्तानी पारी नहीं खेल पाईं। उन्होंने 17 गेंदों पर एक चौके और इतने ही छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गईं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं चिनेल हेनरी ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे अर्धशतक से चूक गईं। उन्होंने 16 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। इनके आउट होने के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई। भारत की राधा यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited