Ind Women vs WI Women live cricket streaming: जीत के सिलसिले को बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया, मंधाना की हो सकती है वापसी

IND-W vs WI-W Live Score Streaming, India vs West Indies Women's T20 World Cup Live Cricket Score Streaming Online: टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। वेस्टइंडीज के लिए यह मैच करो या मरो वाला है और उसे हर हाल में जीत दर्ज करना होगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज टीम

IND-W vs WI-W Live Score Streaming, India vs West Indies Women's T20 World Cup Live Cricket Score Streaming Online:पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत के साथ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना के न होने के बावजूद भारतीय बैटर खासकर जेमिमा और ऋचा घोष ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में मंधाना की वापसी हो सकती है।

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम को पहली जीत की तलाश है। पहले मुकाबले में उसे इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया फिलहाल अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर जबकि वेस्टइंडीज की टीम आखिरी पायदान पर है और उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यदि आप भी इस रोमांचक मुकाबले को देखना चाहते हैं तो पहले मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।

End Of Feed