ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही इंडिया ए का बुरा हाल, 107 पर ऑलआउट हुई टीम

IND A vs AUS A: बड़ी उम्मीदों के साथ ऑस्ट्रेलिया गई इंडिया ए की टीम की शुरुआत काफी खराब रही है। टीम को पहले ही अनऑफिशियल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ए टीम ने केवल 107 रनों पर ही आउआउट कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेंडन डोगेट ने शानदार गेंदबाजी की है।

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (फोटो- Cricket australia)

IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए और मैके में पहले अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन भारत ए को मात्र 107 रन पर ढेर कर दिया। पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाया और डोगेट ने आक्रमण की अगुआई की और भारत की बल्लेबाजी लाइनअप को काफी नुकसान पहुंचाया।

बादलों से घिरे आसमान में क्रीज पर उतरे भारत ए को शुरू से ही संघर्ष करना पड़ा। डोगेट ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को शून्य पर आउट कर दिया, जिन्हें विकेटकीपर जोश फिलिप ने लेग साइड में शानदार कैच किया। इस शुरुआती आउट ने डोगेट के लगातार हमले की नींव रखी और उन्होंने पांच और विकेट चटकाए, जिसमें ईशान किशन, देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा के महत्वपूर्ण विकेट शामिल हैं।

बेन डोगेट ने बरपाया कहर

भारतीय शीर्ष और मध्य क्रम के भारी दबाव में होने के कारण, डोगेट ने सटीकता और गति बनाए रखी और सुनिश्चित किया कि कोई भी बल्लेबाज टिककर न खेल पाए। साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन ने पारी को स्थिर करने की कोशिश की, लेकिन वे भी फेल हो गए। अंत में टीम केवल 107 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। बेन डोगेट ने शानदार 6 विकेट झटके।

End Of Feed