Emerging Asia Cup: भारतीय ए टीम विजयी रथ पर सवार, बांग्लादेश ए टीम को रौंदकर पहुंची फाइनल में

Emerging Asia Cup, India A vs Bangladesh A: भारत की युवाओं की टीम विजयी रथ पर सवार है। शुक्रवार को खेले गए एमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत-ए टीम का सामना बांग्लादेश-ए टीम से हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 51 रन से हराया। इसी जीत के साथ भारतीय ए टीम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है। अब रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारतीय ए टीम का सामना चिर प्रतिद्वंदी टीम से होगा।

India a

जीत के बाद जश्न मनाते हुए भारतीय ए टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा
Emerging Asia Cup, India A vs Bangladesh A: भारत ए ने शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए को 51 रन से हराकर एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें यश धुल की टीम का सामना पाकिस्तान ए से होगा। बांग्लादेश ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता देने के बाद 211 रन के स्कोर पर समेट दिया जिसमें कप्तान धुल ने 85 गेंद में 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन भारतीय स्पिनरों ने पिच का फायदा उठाते हुए बांग्लादेश ए को महज 160 रन के अंदर समेटकर जीत हासिल की। बायें हाथ के स्पिनर निशांत सिंधू ने 20 रन देकर पांच विकेट झटके जिससे बांग्लादेश का पतन शुरु हुआ।
दिल्ली के युवा बल्लेबाज धुल 19वें ओवर में क्रीज पर उतरे जब स्कोर दो विकेट पर 75 रन था। फिर इस खिलाड़ी ने संयमित बल्लेबाजी कर टीम को 200 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी। धुल ने बांग्लादेश के गेंदबाजों का डटकर सामना किया जबकि टीम के अन्य बल्लेबाज आक्रामक होने के प्रयास में पवेलियन पहुंच गये। इससे भारतीय पारी की जिम्मेदारी धुल के कंधों पर थी। धुल ने डटकर दबाव का सामना किया और मैच में कुल 30 ओवर तक बल्लेबाजी की। वह 50वें ओवर में आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे।
धुल और मानव सुथार ने आठवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े जिससे भारत 200 रन के करीब पहुंचा और फिर इसे पार कर लिया। लेकिन यह स्कोर काफी कम लग रहा था और बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भी तेज तर्रार शुरुआत की। उन्होंने छह रन प्रति ओवर से रन जुटाये, इससे सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन (56 गेंद में 51 रन) और मोहम्मद नईम (40 गेंद में 38 रन) ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी तेजी से रन जुटाये।
बांग्लादेश 11 से भी कम ओवर में 70 रन पर पहुंच गया था। लेकिन जैसे ही गेंद की चमक फीकी पड़ने लगी, वैसे ही भारतीय स्पिनरों ने अपनी टीम को मैच में वापसी करा दी। बायें हाथ के स्पिनर सुथार ने नईम को आउट किया जिससे बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पवेलियन की ओर बढ़ने की शुरुआत हुई। इसके बाद बांग्लादेश ने बाकी बचे नौ विकेट 90 रन के अंदर गंवा दिये जिसमें सिंधू की जादुई गेंदबाजी शानदार रही। इससे पहले पाकिस्तान ए ने पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ए को 60 रन से हराकर रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited