Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 की चैंपियन बनी इंडिए ए टीम, आखिरी मैच में 132 रनों से दर्ज की जीत

Duleep Trophy 2024: भारतीय डोमेस्टिक सीजन के पहले टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 का अंत हो गया है। इसके आखिरी मैच में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए की टीम ने विशाल जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही उन्होंंने दलीप ट्रॉफी 2024 के खिताब पर भी कब्जा जमा लिया है।

duleep trophy 2024

दलीप ट्रॉफी 2024 (फोटो- BCCI DOMESTIC)

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 का धमाकेदार अंत हो गया है। इसके आखिरी मैच में तनुष कोटियान और प्रसिद्ध कृष्णा के छह विकेट के सामने रविवार को साई सुदर्शन की 111 रन की पारी भी भारत सी के काम नहीं आ सकी और भारत ए ने 132 रन से जीत दर्ज कर दलीप ट्राफी अपने नाम की।

दो मैच में छह अंक से अंतिम दौर में प्रवेश करने वाली भारत ए टीम ने चार दिवसीय मुकाबले में दबदबा बनाया जो भारत सी से तीन अंक पीछे थी जिसके 09 अंक थे।इस जीत से भारत ए के तीन मैच में 12 अंक हो गये जिससे वह तीन मैच के बाद शीर्ष पर पहुंच गई और विजेता बनी।

350 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी इंडिया सी

अंतिम दिन 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया सी 81.5 ओवर में 217 रन पर सिमट गई जिसमें कृष्णा ने अपने 13.5 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें मैच का अंतिम विकेट भी शामिल था।चाय के समय मुकाबला दिलचस्प स्थिति में था जब भारत सी ने तीन विकेट पर 169 रन बना लिए थे। सुदर्शन और ईशान किशन क्रीज पर थे और उन्हें लगभग 30 ओवर के अंतिम सत्र में 182 रन की जरूरत थी।

साईं सुदर्शन की पारी गई बेकार

सुदर्शन ने 206 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 111 रन की शानदार पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला। कृष्णा ने 78वें ओवर में तमिलनाडु के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट कर दिया जिससे भारत सी की चुनौती आखिरकार खत्म हो गई।आकिब ने चौथे नंबर के बल्लेबाज रजत पाटीदार (07) को आउट किया जबकि कोटियान के मुंबई के साथी शम्स मुलानी ने मानव सुथार को आउट किया।

रियान पराग ने खेली शानदार पारी

कर्नाटक के तेज गेंदबाज कृष्णा ने अंतिम चरण में अपने खाते में दो और विकेट जोड़े। उन्होंने अंशुल कंबोज और तमिलनाडु के मुख्य गेंदबाज बाबा इंद्रजीत को शून्य पर आउट कर अपनी टीम के लिए बड़ी जीत सुनिश्चित की।दिन की शुरूआत में भारत ए ने सिर्फ दो ओवर बल्लेबाजी करने के बाद छह विकेट पर 286 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।रियान पराग (73) और शाश्वत रावत (53) ने अर्धशतक जड़े तथा विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने 42 रन का योगदान दिया जिससे भारत ए की कुल बढ़त 349 रन तक पहुंच गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited