IND A vs NEP: नेपाल को पटखनी देकर Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत ए

भारत ए Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। सोमवार को खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में भारत ए ने नेपाल की टीम को 9 विकेट से करारी मात दी। भारत ए के सामने 168 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

IND A vs NEP A Emerging Asia Cup

अभिषेक शर्मा और साई सुदर्शन (साभार-BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारत ए Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा
  • भारत ए ने नेपाल को हराया
  • अभिषेक और साई सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी

सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (87) और साई सुदर्शन (नाबाद 58) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ए ने नेपाल ए की टीम को 9 विकेट से हरा दिया है। इन दोनों पहले विकेट के लिए 19 ओवर में 139 रन की साझेदारी की। इस जीत के साथ ही भारत ए की टीम Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

नेपाल ने बनाए थे 167 रन

नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी पूरी टीम 39.2 ओवर में 167 रन पर आउट हो गयी। भारत ने महज 22.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का लिया। टीम ने इससे पहले ग्रुप चरण के अपने पहले मुकाबले में यूएई को आठ विकेट से हराया था। अब उसका सामना ग्रुप के आखिरी मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ए से बुधवार को होगा।

अभिषेक और सुदर्शन का अर्धशतक

मैन ऑफ द मैच अभिषेक ने 69 गेंद की पारी में 12 चौके और दो छक्के जड़े जबकि सुदर्शन ने 52 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। टीम के लिए विजयी छक्का लगाने वाले ध्रुव जुरेल ने 12 गेंद में नाबाद 21 रन का योगदान दिया। इससे पहले राजवर्धन हंगरगेकर (25 रन पर तीन विकेट) और हर्षित राणा (16 रन पर दो विकेट) की तेज गेंदबाजी के आगे नेपाल की आधी टीम 10 ओवर में 37 रन पर पवेलियन लौट गयी।

कप्तान रोहित पोरेल ने 85 गेंद में 65 रन बनाने के साथ सातवें विकेट के लिए गुलशन झा (38) के साथ 54 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 167 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिंधू (14 रन पर चार विकेट) ने नेपाल के आखिरी चार विकेट चटकाये जबकि मानव सुतार को भी एक सफलता मिली। दिन के एक अन्य मैच में पाकिस्तान ए ने यूएई ए को 184 रन से हराया। पाकिस्तान ए की टीम भी दो मैचों दो जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंच गयी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited