IND A vs NEP: नेपाल को पटखनी देकर Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत ए

भारत ए Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। सोमवार को खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में भारत ए ने नेपाल की टीम को 9 विकेट से करारी मात दी। भारत ए के सामने 168 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अभिषेक शर्मा और साई सुदर्शन (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत ए Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा
  • भारत ए ने नेपाल को हराया
  • अभिषेक और साई सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी

सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (87) और साई सुदर्शन (नाबाद 58) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ए ने नेपाल ए की टीम को 9 विकेट से हरा दिया है। इन दोनों पहले विकेट के लिए 19 ओवर में 139 रन की साझेदारी की। इस जीत के साथ ही भारत ए की टीम Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

नेपाल ने बनाए थे 167 रन

नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी पूरी टीम 39.2 ओवर में 167 रन पर आउट हो गयी। भारत ने महज 22.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का लिया। टीम ने इससे पहले ग्रुप चरण के अपने पहले मुकाबले में यूएई को आठ विकेट से हराया था। अब उसका सामना ग्रुप के आखिरी मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ए से बुधवार को होगा।

अभिषेक और सुदर्शन का अर्धशतक

End Of Feed