होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आकाशदीप और यश दयाल ने कराई इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ इंडिया-ए की शानदार वापसी

आकाशदीप और यश दयाल की कहर परपाती गेंदबाजी की बदौलत तीसरे अनऑफीशियल टेस्ट मैच में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए की टीम वापसी करने में सफल रही है।

AkashdeepAkashdeepAkashdeep

आकाशदीप (साभार IPL)

अहमदाबाद: तेज गेंदबाज आकाशदीप (56 रन पर चार विकेट) और यश दयाल (32 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ‘ए’ ने इंग्लैंड लॉयन्स (इंग्लैंड की ‘ए’ टीम) पर तीसरे और अंतिम अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां मैच में शानदार वापसी की। इंग्लैंड लॉयन्स की पहली पारी को 199 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 148 रन बना लिए जिससे उसकी कुल बढ़त 141 रन की हो गयी।

आकाश और यशदयाल ने झटके 7 विकेट

भारत की दूसरी पारी में तिलक वर्मा (46) दिन की आखिरी गेंद पर आउट होकर अर्धशतक से चूक गये जबकि साई सुदर्शन 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। भारत की पहली पारी 192 रन पर सिमटी थी जिसके बाद इंग्लैंड ने पहले दिन एक विकेट पर 98 रन बनाकर अपना दबदबा बनाया था। लेकिन शुक्रवार को भारतीय तेज गेंदबाजों का दिन रहा जहां आकाश और दयाल ने आपस में सात विकेट साझा किये।

End Of Feed