भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से पीटा, साई सुदर्शन ने जड़ा सैकड़ा
IND-A vs PAK-A Live Score: भारत बनाम पाकिस्तान मैच
श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप में ग्रुप बी के लीग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात देकर अंक तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 205 रन का स्कोर खड़ा किया। राजवर्धन हंगरगेकर ने 5 विकेट चटकाकर पाकिस्तान को ढेर कर दिया। इसके बाद साई सुदर्शन के नाबाद शतक 104 और निकिन जोस के अर्धशतक 53 की बदौलत भारत ने 36.4 ओवर में विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। सुदर्शन ने लगातार दो छक्के जड़कर भारत की शानदार अंदाज में जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 48 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई। राजवर्धन हंगरगेकर की कहर बरपाती गेंदबाजी का सामना पाकिस्तान के बल्लेबाज नहीं कर सके। उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। एक वक्त पाकिस्तान ने महज 95 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कासिम अकरम ने 48 रन की पारी खेलकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। टीम इंडिया को जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य मिला है।
IND-A vs PAK-A Live Cricket Score Online: Watch Here
सेमीफाइनल में बांग्लादेश से होगी भिड़ंत
भारतीय टीम की सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के साथ भिड़ंत होगी। भारतीय टीम ग्रुप बी में तीन मैच में तीन जीत के साथ पहले पायदान पर रही। 21 जुलाई को ये मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 21 तारीख को ही पाकिस्तान पहले सेमीफाइनस में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगा। भारत और पाकिस्तान की 23 जुलाई को फाइनल में भिड़ंत हो सकती है।साई सुदर्शन का शतक, भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात
साई सुदर्शन के लगातार दो छक्को की बदौलत भारत ने जीत के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी। सुदर्शन 104 और धुल 21 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 36.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस जीत के साथ भारत ग्रुप बी में पहले पायदान पर रहा।32 ओवर में भारत ने बनाए 164/2 रन
भारत ने 32 ओवर में जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 42 रन टीम इंडिया को और बनाने हैं।भारत को लगा दूसरा झटका निकिन जोस पवेलियन लौटे
भारतीय टीम को दूसरा झटका पारी के 31वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में निकिन मेहरान मुमताज की गेंद पर स्टंपिंग हो गए। उन्होंने 53 (64) रन बनाए। निकिन के आउट होते ही साई सुदर्शन और निकिन के बीच दूसरे विकेट के लिए साझेदारी का अंत हो गया। दोनों ने 99 रन की साझेदारी की।जीत से 50 रन दूर भारत
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत से 50 रन दूर है। टीम इंडिया ने 30 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। निकिन जोस 53 (63) और साई सुदर्शन 73 (90) रन बनाकर खेल रहे हैं।निकिन जोस ने जड़ा अर्धशतक
निकिन जोस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक 50 (58) गेंद में 7 चौकों की मदद से पूरा किया। भारतीय टीम ने 28 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं।INDA vs PAKA: 25 ओवर में भारत ने बनाए 125/1 रन
भारत ने 25 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 125 रन जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बना लिए हैं। साई सुदर्शन 59 (72) और निकिन जोस 41 (50) रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए भारत को 25 ओवर में 81 रन और बनाने हैं।साई सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक, भारत 100 रन के पार
भारत ने जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 54 (59) और निकिन जोस ने 31 (33) रन बनाकर खेल रहे हैं।भारत को लगा पहला झटका, अभिषेक बने मुबासिर खान का शिकार
12वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा को मुबासिर खान 20 रन बनाकर बोल्ड हो गए। भारत को पहला झटका 59 रन पर लगा।INDA vs PAKA: भारत ने 8 ओवर में बनाए 42 रन
टीम इंडिया ने 8 ओवर में बनाए 42 रन बना लिए हैं। अभिषेक शर्मा 15 (22) और साई सुदर्शन 27 (26) रन बनाकर खेल रहे हैं।INDA vs PAKA: भारत की तेज शुरुआत 3 ओवर में बनाए 23 रन
भारतीय टीम ने पाकिस्तान द्वारा जीत के लिए दिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की है। टीम इंडिया ने 2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 11 और अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।INDA vs PAKA: जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया
भारतीय टीम जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतर गई है। पारी की शुरुआत साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने की है।INDA vs PAKA: 205 के स्कोर पर ढेर हुआ पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम 48 ओवर में 205 रन बनाकर ढेर हो गई। जीत के लिए भारतीय टीम को 206 रन का लक्ष्य मिला है। राजवर्धन हंगरगेकर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।कासिम अकरम बने राजवर्धन का शिकार
राजवर्धन हंगरगेकर ने कासिम अकरम को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया और 46वें ओवर की चौथी गेंद पर हर्षित राणा के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 48 रन बनाए और आठवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी को तोड़ दिया।INDA vs PAKA: पुछल्ले बल्लेबाजों ने बचाई पाकिस्तान की लाज
95 रन पर 6 विकेट पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गंवा दिए थे। ऐसे में पुछल्ले बल्लेबाजों ने उसकी लाज बचाई और 200 रन के करीब पहुंचा दिया।INDA vs PAKA LIVE Score: 7 ओवर का खेल बाकी
7 ओवर का खेल अब भी बाकी है। पाकिस्तान की टीम 7 विकेट खोकर 171 रन बना चुकी है। कासिम अकरम 36 और मेहरान मुमताज 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।INDA vs PAKA LIVE Score: पाकिस्तन की हालत खराब
भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की हालत खराब है। 100 रन के भीतर टीमन 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है।INDA vs PAKA LIVE Score: रियान पराग ने दिया पाकिस्तान को तीसरा झटका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम 50 रन के भीतर 3 विकेट गंवा चुकी है। रियान पराग ने लय में दिख रहे साहिबजादा फरहान को 35 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।INDA vs PAKA LIVE Score: मुश्किल में पाकिस्तान
भारत ने एक बार फिर धमाकेगदार शुरुआत की है। राजवर्धन हेंगरकर ने भारत को शुरुआत में ही दो सफलता दिला दी है। 4 ओवर के बाद पाकिस्तान केवल 9 रन बना पाई है और उसने अपने दो विकेट गंवा दिए हैं।INDA vs PAKA LIVE: पाकिस्तान की एकादश
सैम अयूब, साहिबउल्लाह खान, मोहम्मद हारिस(कप्तान और विकेटकीपर), कामरान घुलान, सहिबजादा फरहान, ओमर यूसुफ, कासिम अकरम, मुबाशिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम,शाहनवाज दहानी।INDA vs PAKA LIVE: भारत की प्लेइंग-11
साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोश, यश धुल(कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधू, ध्रुव जुरेल, मानव सुथार, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर, हर्षित राणा।INDA vs PAKA LIVE: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
पाकिस्तान ए ने इंडिया ए के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।20 वर्षीय धुल के हाथों में है टीम इंडिया की कमान
भारतीय टीम कप्तानी भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले 20 वर्षीय यश धुल कर रहे हैं। धुल शानदार फॉर्म में हैं और टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं।मोहम्मद हारिस के हाथों में है पाकिस्तान की कमान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस के हाथों में है। वो पाकिस्तान के लिए 5 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वो खेलते नजर आए थे।INDA vs PAKA LIVE: थोड़ी देर में होगा टॉस
भारत और पाकिस्तान के बीच इमर्जिंग एशिया कप के मुकाबले में टॉस दोपहर डेढ़ बजे होगा।INDA vs PAKA LIVE: भारत की संभावित एकादश:
साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, यश धुल(कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधू, निकिन जोस, मानव सुथार, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर, हर्षित राणा।INDA vs PAKA LIVE: पाकिस्तान की संभावित एकादश
साकिब अयूब, साहिबजादा फरहान, उमैर यूसुफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हारिस(कप्तान), तय्यब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद वसीम, सूफियान मुकीम, अरशद इकबाल।दोपहर 2 बजे से शुरू होगा भारत-पाक मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले दोपहर दो बजे से कोलंबो में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस महामुकाबले के लिए कमर कसकर तैयार हैं।आंकड़ों में भारत का पलड़ा है भारी
आंकड़ों की जंग में भारतीय टीम की पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में से 4 में भारत के और एक में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई है।इस मुकाबले से तय होगा टेबल टॉपर
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से टेबल टॉपर तय होगा। जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो पहले पायदान पर रहेगी। ग्रुप ए से पहले ही श्रीलंका और बांग्लादेश सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।विजय रथ पर सवार हैं दोनों टीमें
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें विजय रथ पर सवार हैं। दोनों टीमें ग्रुप बी में अपने दो-दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं।ACC Men's Emerging Cup 2023: आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत
एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 में आज भारत और पाकिस्तान की युवा टीमें एक दूसरे से भिड़ने जा रही हैं। लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमों का आमना सामना हो रही है।EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited