भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए अपनी टीम में किए अहम बदलाव

India vs South Africa T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होगा। टीम इंडिया ने अपनी टीम में तीन बदलाव करते हुए उमेश यादव, शाहबाज अहमद और श्रेयस अय्यर को शामिल किया है। बीसीसीआई ने बुधवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

मुख्य बातें
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज
  • भारतीय टीम ने सीरीज के लिए अपने स्‍क्‍वाड में तीन अहम बदलाव किए
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा

तिरुवंनतपुरम: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपनी टीम में कुछ अहम बदलाव किए हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उमेश यादव, शाहबाज अहमद और श्रेयस अय्यर को भारत के टी20 स्‍क्‍वाड में जोड़ा गया है। इसकी वजह यह है कि दीपक हुड्डा पीठ की चोट के कारण आगामी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऑलराउंडर अपनी चोट के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए में रहेंगे।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी अब तक कोविड-19 से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं। जहां तक पांड्या और भुवनेश्‍वर का सवाल है तो कंडीशनिंग संबंधित काम के लिए उन्‍हें एनसीए में रिपोर्ट करना होगा। ध्‍यान दिला दें कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर रहे अर्शदीप सिंह को यहं मौका मिला है। वह प्‍लेइंग 11 में भुवनेश्‍वर कुमार की जगह ले सकते हैं।

संबंधित खबरें

ध्‍यान हो कि श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़‍ियों में जगह मिली हुई है। अगर उन्‍हें खेलने का मौका मिलता है तो वो खुद को साबित कर सकते हैं। उमेश यादव और शाहबाज अहमद भी अपनी काबिलियत साबित करना चाहेंगे, लेकिन दोनों को प्‍लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है। भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से हराया था और अब वो दक्षिण अफ्रीका को भी हराने के इरादे से मैदान संभालेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed