T20 World Cup Semi-Finals: 10 साल बाद विश्व कप में होगा भारत इंग्लैंड का आमना-सामना, किसका पलड़ा है भारी?

भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। इससे पहले टी20 विश्व कप में साल 2012 में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं। जानिए विश्व कप में दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?

T20-World-Cup-2022-Semi-Final-India-vs-England

T20-World-Cup-2022-Semi-Final-India-vs-England

मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम की जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड के आखिरी मुकाबले में जीत के साथ ही सेमीफाइनल में भिड़ने वाली टीमों का फैसला हो गया। पहले सेमीफाइनल में पिछले बार की उपविजेता न्यूजीलैंड की 2009 की चैंपियन पाकिस्तान भिड़ंत होगी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साल 2007 और 2010 की खिताब विजेता टीमों के बीच मुकाबला होगा।

विश्व कप में भारत का पलड़ा है भारी

दोनों टीमें के बीच पिछले एक साल में कई बार टी20 में भिड़ंत हुई है लेकिन संयोगवश टी20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमों का आमना सामना 10 साल लंबे अंतराल के बाद होने जा रहा है। अबतक दोनों टीमें के बीच तीन बार टी20 विश्व कप के इतिहास में भिड़ंत हुई है जिसमें से दो बार बाजी भारत के और एक बार इंग्लैंड के हाथ लगी है। इस लिहाज से देखा जाए तो रोहित शर्मा की टीम के गुरुवार को एडिलेड में खेले जाने वाले मुकाबले में जीत की संभावनाएं ज्यादा हैं।

ऐसा रहा है टी20 में आपसी रिकॉर्डटी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत और इंग्लैंड की टीमों का आमना सामना 22 बार हुआ है। जिसमें से 12 मैच भारत ने और 10 इंग्लैंड की टीम के नाम रहे हैं। पिछले दो साल में दोनों टीमें 8 बार आमने सामने आई हैं जिसमें से पांच बार भारत और तीन बार इंग्लैंड की टीम विजयी रही है।

पहली भिड़ंत में जड़े थे युवराज ने एक ओवर में छह छक्के

दोनों के बीच पहली बार टी20 विश्व कप के दौरान भिड़ंत साल 2007 में हुई थी। इसी मुकाबले में युवराज सिंह ने छह गेंद में छह छक्के जड़ने का कारनामा करके जीत दिलाई थी। इसके दो साल बाद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन भारतीय टीम साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में जीत की राह पर लौट आई थी।

विश्व कप में आखिरी जीत में भज्जी रहे थी हीरो

साल 2012 में कोलंबो में खेले गए उस मुकाबले में भारतीय टीम ने गौतम गंभीर(45), विराट कोहली(40) और रोहित शर्मा(55) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत महज 80 रन पर ढेर कर दिया था। भज्जी ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। वहीं दो सफलता पीयूष चावला को मिले थे। हरभजन सिंह को उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited