T20 World Cup Semi-Finals: 10 साल बाद विश्व कप में होगा भारत इंग्लैंड का आमना-सामना, किसका पलड़ा है भारी?

भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। इससे पहले टी20 विश्व कप में साल 2012 में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं। जानिए विश्व कप में दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?

T20-World-Cup-2022-Semi-Final-India-vs-England
मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम की जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड के आखिरी मुकाबले में जीत के साथ ही सेमीफाइनल में भिड़ने वाली टीमों का फैसला हो गया। पहले सेमीफाइनल में पिछले बार की उपविजेता न्यूजीलैंड की 2009 की चैंपियन पाकिस्तान भिड़ंत होगी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साल 2007 और 2010 की खिताब विजेता टीमों के बीच मुकाबला होगा।
संबंधित खबरें

विश्व कप में भारत का पलड़ा है भारी

दोनों टीमें के बीच पिछले एक साल में कई बार टी20 में भिड़ंत हुई है लेकिन संयोगवश टी20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमों का आमना सामना 10 साल लंबे अंतराल के बाद होने जा रहा है। अबतक दोनों टीमें के बीच तीन बार टी20 विश्व कप के इतिहास में भिड़ंत हुई है जिसमें से दो बार बाजी भारत के और एक बार इंग्लैंड के हाथ लगी है। इस लिहाज से देखा जाए तो रोहित शर्मा की टीम के गुरुवार को एडिलेड में खेले जाने वाले मुकाबले में जीत की संभावनाएं ज्यादा हैं।
संबंधित खबरें

ऐसा रहा है टी20 में आपसी रिकॉर्डटी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत और इंग्लैंड की टीमों का आमना सामना 22 बार हुआ है। जिसमें से 12 मैच भारत ने और 10 इंग्लैंड की टीम के नाम रहे हैं। पिछले दो साल में दोनों टीमें 8 बार आमने सामने आई हैं जिसमें से पांच बार भारत और तीन बार इंग्लैंड की टीम विजयी रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed