क्यों स्पेशल होने जा रहा है भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 जुलाई, 2023 से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला 100वां टेस्ट होगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज

पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डॉमिनिका में टीम इंडिया की पारी और 141 रन के अंतर से जीत के साथ समाप्त हो गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है बावजूद इसके ये मुकाबला एक मायने में यादगार और ऐतिहासिक होने जा रहा है।

संबंधित खबरें

दिल्ली में खेला गया था पहला मुकाबला, क्वींस पार्क में सौंवा

संबंधित खबरें

क्वींसपार्क में खेला जाने वाला मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच के बीच 100वां टेस्ट होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 10 नवंबर, 1948 को नई दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में खेला गया था। भारतीय टीम फॉलोऑन खेलने के बावजूद मैच को ड्रॉ समाप्त कराने में सफल रही थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed