क्यों स्पेशल होने जा रहा है भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 जुलाई, 2023 से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला 100वां टेस्ट होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज
पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डॉमिनिका में टीम इंडिया की पारी और 141 रन के अंतर से जीत के साथ समाप्त हो गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है बावजूद इसके ये मुकाबला एक मायने में यादगार और ऐतिहासिक होने जा रहा है।
दिल्ली में खेला गया था पहला मुकाबला, क्वींस पार्क में सौंवा
क्वींसपार्क में खेला जाने वाला मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच के बीच 100वां टेस्ट होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 10 नवंबर, 1948 को नई दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में खेला गया था। भारतीय टीम फॉलोऑन खेलने के बावजूद मैच को ड्रॉ समाप्त कराने में सफल रही थी।
ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अबतक खेले गए 99 टेस्ट मैच में 30 में विंडीज को और 23 में भारतीय टीम को जीत मिली है। दोनों के बीच 46 मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए। वेस्टइंडीज ने 30 में से 16 मुकाबले घर पर और 14 भारत में जीते। जबकि टीम इंडिया घर में 13 और वेस्टइंडीज में 10 टेस्ट जीतने में सफल रही।
भारत के खिलाफ 100 टेस्ट खेलने वाली तीसरी टीम
भारत और वेस्टइंडीज को 100 टेस्ट मैच का आंकड़ा छूने में 75 साल का वक्त लगा। वेस्टइंडीज तीसरी टीम होगी जिसके खिलाफ भारत ने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच अबतक 131 टेस्ट खेले गए हैं। जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 106 मुकाबले टेस्ट फॉर्मेट में खेले गए हैं। इस सूची में चौथे पायदान पर 62 मैच के साथ न्यूजीलैंड और 59 मैच के साथ पाकिस्तान की टीम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited