IND vs ENG Visakhapatnam Test Records: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखपट्टनम में टीम इंडिया कैसा है रिकॉर्ड़, यहां देखें

IND vs ENG Head To Head, Visakhapatnam Test Records: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से शुरू होगा। इस मुकाबले में से जान लेते हैं कि विशाखापट्टनम में किसका पलड़ा भारी है।

विशाखापट्टनम में भारत या इंग्लैंड किसका पलड़ा भारी है। (फोटो- BCCI Twitter)

IND vs ENG Head To Head, Visakhapatnam Test Records: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। मेहमान टीम इंग्लैंड मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब 2 फरवरी से शुरू होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया नई रणनीति के साथ इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि इा मैदान पर किसका पलड़ा भारी है।

सात साल बाद इस मैदान पर आमने-सामनें होंगी टीमें

भारत और इंग्लैंड की टीम विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में करीब सात साल बाद खेलने उतरेगी। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मुकाबला खेला गया है। दोनों टीमें इससे पहले 17 नवंबर 2016 को खेलने उतरी थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 246 रन से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया अपने जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

End Of Feed