IND vs AUS Highlights: बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

IND vs AUS Highlights: भारत ने पर्थ टेस्ट जीतकर 5 मैच की सीरीज में विजयी आगाज किया है। पर्थ की इस मुश्किल पिच पर भारतीय टीम ने हर मोर्चे पर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (साभार-AP)

IND vs AUS Highlights: भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रन का असंभव सा लक्ष्य था लेकिन भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी टीम चौथे दिन ही 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ने 295 रन से मैच जीत लिया।

पहले दिन के दो सेशन को छोड़ दें तो टीम इंडिया ने हर मोर्चे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पटखनी दी। भारत ने लगातार 8 सेशल में डॉमिनेट करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक भी मौका नहीं दिया। दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की। बुमराह और सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए।

दूसरी पारी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक बार फिर ट्रेविस हेड ने 89 रन की पारी खेली। हेड के अलावा मिचेल मार्श ने 47 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए। इन दोनों के अलावा स्टीव स्मिथ ने 17 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।

End Of Feed