IND vs BAN: अय्यर और अश्विन ने फेरा बांग्लादेश के जीत के अरमानों पर पानी, सीरीज में किया सूपड़ा साफ

India vs Bangladesh 2nd Test: भारत ने बांग्लादेश को मीरपुर में खेले गए रोमांचक टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से पटखनी देकर 2-0 के अंतर से सीरीज अपने नाम कर ली।

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार AP)

मीरपुर: केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को मीरपुर में 3 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज पर 2-0 के अंतर से सूपड़ा साफ कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ टीम का टेस्ट में अजेय रहने का सिलसिला जारी रहा। भारत की बांग्लादेश के खिलाफ 13वें टेस्ट में यह 11वीं जीत रही। बांग्लादेश ने पहली बार भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में मात देने का शानदार मौका गंवा दिया। श्रेयस अय्यर 29 (46) और रविचंद्रन अश्विन 42(62) रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 5 और शाकिब अल हसन ने 2 विकेट अपने नाम किए।

संबंधित खबरें

चौथे दिन बनाने थे जीत के लिए 100 रनटीम इंडिया को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट महज 45 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। अक्षर पटेल 27 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे। भारतीय टीम को चौथे दिन जीत के लिए 100 रन और बनाने थे। केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। उस वक्त स्कोर महज 37 रन था।

संबंधित खबरें

चौथे दिन खराब रही भारत की शुरुआतचौथे दिन जीत के इरादे से मैदान में उतरी भारतीय टीम ने जल्दी ही जयदेव उनादकट का विकेट गंवा दिया। उनादकट 13 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। 56 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और जीत के लिए अभी भी 89 रन बनाने थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed