IND vs ZIM Highlights: टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन की तरह जिम्बाब्वे को दी एकतरफा मात, सीरीज में की बराबरी

IND vs ZIM Highlights: भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर 5 मैच की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इस मैच में जिम्बाब्वे के सामने 235 रन का लक्ष्य था, लेकिन जिम्बाब्वे की टीम इस लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाई।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

भारत बनाम जिम्बाब्वे (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 में हराया
  • 5 मैच की सीरीज में की 1-1 की बराबरी
  • अभिषेक शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs ZIM Highlights: भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर 1-1 की बराबरी कर ली। दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे के सामने 235 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन मुकेश कुमार और आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की टीम केवल 134 रन बनाकर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 100 रन से जीत लिया। मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट चटकाए। इन दोनों के अलावा रवि बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाए। जिम्बाब्वे की ओर से सर्वाधिक 43 रन की पारी वेस्ली मधेवेरे ने खेली। भारतीय आक्रामक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिम्बाब्वे के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा की 46 गेंद में 100 रन की शानदार पारी के दम पर दो विकेट के नुकसान पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर है, इससे पहले सर्वोच्च स्कोर 186 रन का था। 100 रन की पारी में अभिषेक ने आठ छक्के और सात चौके जमाये। पिछले मैच में चार गेंद में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक ने रूतुराज गायकवाड़ (47 गेंद में नाबाद 77 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी निभायी।

रिंकू सिंह का भी चला बल्ला

इन दोनों के अलावा रिंकू सिंह ने 22 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 22 गेंद में 48 रन की पारी खेली। गायकवाड़ और रिंकू ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 87 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को 200 रन के पार पहुंचा दिया। जिम्बाब्वे की ओर से वेलिंगटन मास्काद्जा और ब्लेसिंग मुजारबानी ने एक-एक विकेट चटकाया। अभिषेक को 27 रन पर जीवनदान मिला जब मास्काद्जा ने ल्यूक जोंगवे की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। इसके बाद इस भारतीय बल्लेबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अभिषेक की पारी का सबसे अच्छी चीज ‘गियर’ बदलना रही। उन्होंने पहले 50 रन के लिए 33 गेंद खेले, लेकिन अगले 50 रन केवल 13 गेंद पर बना डाले। उन्होंने हैट्रिक छक्के लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited